Baby Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में हमारे लिए जिम्मेदारियां काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करने की. एक बच्चे के लिए सही नाम का चुनाव करना कई मायनों में काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. मान्यताओं के अनुसार हम अपने बच्चे के लिए जिस नाम का भी चुनाव करते हैं वह नाम उसके भाग्य को बदलने की काबिलियत रखता है. केवल यहीं नहीं, हम अपने बच्चे का जो भी नाम रखते हैं उसी नाम से उसकी पहचान होती है और यहीं नाम उसके साथ जीवनभर रह भी जाता है. जब एक बच्चे के लिए हमें नाम चुनना होता है तो यह हमारे लिए काफी कठिन टास्क बन जाती है. लेकिन, अब आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. आज की यह आर्टिकल उन पेरेंट्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी ने जन्म लिया है और वे इस नन्ही सी जान के लिए एक नाम की तलाश में हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपकी नन्ही सी प्रिंसेस के लिए महारानियों से प्रेरित कुछ नाम लेकर आये हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
महारानियों से प्रेरित आपकी बेटी के लिए कुछ नाम
- अन्वी: इस नाम का अर्थ होता है जंगल की देवी.
- अश्लेषा: इस नाम का अर्थ होता है सितारों का समूह.
- अनिका: इस नाम का अर्थ होता है शालीन या फिर सौम्य.
- अनामिका: इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जिसका खुद का कोई नाम न हो.
- भाग्या: इस नाम का अर्थ होता है भाग्य या फिर किस्मत.
- न्यारा: यह नाम मां सरस्वती के नाम से जुड़ा हुआ है.
- इशिका: इस नाम का अर्थ होता है निशाना लगाने के लिए सेंटर पॉइंट.
- आर्या: यह मां पार्वती का ही एक नाम है.
- दृश्या: इस नाम का अर्थ होता है दृष्टि.
- नीता: इस नाम का अर्थ होता है जो हमेशा राज करती है.
Also Read: Baby Names: आपकी नन्ही सी जान के लिए ये हैं कुछ बेहद ही प्यारे और खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट
Also Read: Baby Names: मां लक्ष्मी से प्रेरित आपकी बेटी के लिए ये हैं कुछ मॉडर्न और खूबसूरत नाम