Bihar Politics: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद की सदस्यता दिलायी थी. इस दौरान बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, फैसल अली, संजय यादव और शक्ति सिंह यादव जैसे बड़े नेता रूप मौजूद रहे. सोमवार को दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि दिवंगत शहाबुद्दीन का परिवार कभी हम लोगों से दूर नहीं था. यह परिवार अब और नजदीक आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि इनके शामिल होने से सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती मिलेगी. पूरे प्रदेश में पार्टी को भी मजबूती मिलेगी. अब इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने राजद और लालू परिवार पर करारा हमला बोला है.
सम्राट चौधरी ने लिखा- बिहार में अब सुशासन का राज चलेगा
सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “लालू परिवार सिवान में आतंक के पर्याय रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और उनकी पत्नी को राजद में शामिल करवाकर अपना संदेश स्पष्ट कर चुका है. वे यही संदेश देना चाहते हैं कि तुष्टीकरण और अपना चुनावी फायदा ही उनके लिए सबकुछ है और इसके लिये वे सबकुछ करेंगे. लेकिन, बिहार में अब न किसी का जंगलराज चलेगा और न ही किसी बाहुबली की माफियागिरी. एनडीए के नेतृत्व में अब केवल बिहार में विकास और सुशासन का राज चलेगा.”
लोकसभा चुनाव के बाद से लग रही थी राजद में वापसी की अटकल
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही हेना शहाब के राजद में वापसी की अटकलें लगने लगी थी. तीन माह पूर्व हेना शहाब व उनके बेटे ओसामा की पटना में लालू परिवार से मुलाकात भी हुई थी.जिसमें मुख्य भूमिका राजद के एक एमएलसी ने निभायी थी.इसके बाद से ही कहा जाने लगा कि शहाबुद्दीन परिवार एक बार फिर राजद में शामिल होगा.
इसको लेकर तेजस्वी यादव के सीवान दौरे पर आने के दौरान इसका रानीतिक मुहुर्त बनने की बात कही गयी.लेकिन इस समय चल रहे उप चुनाव को लेकर यह माना जा रहा है कि सदस्यता की प्रक्रिया अचानक पूरी कर ली गयी.हेना शहाब व उनके बेटे ओसामा को पार्टी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में सदस्यता दिलायी.
इसे भी पढ़ें: Aurangabad: अचानक एसआई के सीने में उठा दर्द, अस्पताल जाते-जाते मौत, पसरा मातम
29 से 31 अक्टूबर तक नौ मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक, इस वजह से लिया गया फैसला