PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (28 अक्टूबर) को गुजरात दौरे पर हैं. अपने दौरान में पीएम मोदी ने प्रदेश को कई सौगात दिए हैं. पीएम मोदी ने अमरेली जिले के लाठी इलाके में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुजरात के काम ने देश में एक मिसाल कायम की है. पीएम मोदी ने कहा कि अमरेली के बंदरगाहों को बंदरगाह आधारित विकास पहल के तहत विकसित किया जाएगा.
इससे पहले पीएम मोदी ने वडोदरा में भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वडोदरा में पीएम मोदी ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. बता दें, स्पेन के पीएम सांचेज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पीएम मोदी ने अपने समकक्ष स्पेन के पीएम के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का उद्घाटन किया. बता दें, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में पहले विमान का निर्माण 2026 में किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टाटा-एयरबस निर्माण फैक्ट्री से भारत-स्पेन के संबंध मजबूत होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के पीएम के साथ किया रोड शो
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा शहर में एक खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया. दोनों नेताओं ने सड़क के किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री सांचेज ने शहर में हवाईअड्डे से टाटा विमान परिसर तक 2.5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर एकत्र लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
Jammu and Kashmir: अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी, देखें वीडियो