21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप से लौटी बीआरएम कॉलेज की एनसीसी कैडेटों ने साझा किया अपना अनुभव

राज्य की समृद्ध विरासत और संस्कृति, और परंपराओं को एक- दूसरे को प्रदर्शित करना है

मुंगेर “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” शिविर का आयोजन झारखंड के सैनिक स्कूल, तिलैया में किया गया था. जिसमें बीआर महिला कॉलेज की 7 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुई थी. जहां से वापस लौटने के बाद कैडेटों ने अपना अनुभव अपने साथियों के साथ साझा किया. कॉलेज की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ नेहा ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य कैडेटों के बीच बेहतर आपसी समझ को प्रोत्साहित करना था. इसमें बिहार, झारखंड, जम्मू ,कश्मीर, और लद्दाख के कैडेट्स शामिल हुए. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के बीआरएम कॉलेज एनसीसी से सारजेंट निधि कुमारी, सारजेंट मुस्कान भारती, अर्चना कुमारी, जिया कुमारी, पूजा कुमारी, मानसी कुमारी, महक परवीन शामिल हुई थी. कैडेटों ने बताया कि शिविर के दौरान अलग-अलग राज्यों के कैडेट्स अपने संगीत, नाटक, भोजन, भाषा, इतिहास, पर्यटन, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक संबंधों के अपना अनुभव साझा किया. साथ ही बताया कि लोगों को भारत की विविधता को समझने और सराहने में सक्षम बनाने के किसी भी राज्य की समृद्ध विरासत और संस्कृति, और परंपराओं को एक- दूसरे को प्रदर्शित करना है. प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी. शिविर के दौरान सभी कैडेट को भारत की आजादी के बाद बना पहला डेम, जो झारखंड राज्य के तिलैया मे स्थापित है. उसका भ्रमण किया. साथ ही शिविर में रक्तदान शिविर लगाया था. जिनमें कॉलेज की कैडेट भी शामिल थी. जिसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें