16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के तीन नये संभावित मरीज सदर अस्पताल में भर्ती, 8 इलाजरत

एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया.

मुंगेर डेंगू के कंफर्म मरीजों के साथ संभावित मरीजों की संख्या मुंगेर में लगातार बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में प्रतिदिन संभावित मरीज भर्ती हो रहे हैं. सोमवार को यहां डेंगू के 3 नये संभावित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. जबकि इस दौरान पूर्व से भर्ती तीन संभावित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं सोमवार तक वार्ड में कुल 8 डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सोमवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. जबकि इस दौरान तीन नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. जिसमें लल्लू पोखर निवासी 26 वर्षीय विवेक कुमार, लाल दरवाजा गंगानगर निवासी 49 वर्षीय तूफानी राउत तथा बड़ी मिर्जापुर निवासी 22 वर्षीय हर्ष राज को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया है. तीनों संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. इसके अतिरिक्त सोमवार को पूर्व से भर्ती तीन मरीज शादीपुर निवासी 26 वर्षीय गंगा देवी, लल्लू पोखर निवासी 14 वर्षीय कौशल कुमार तथा बेलन बाजार निवासी 46 वर्षीय रानी देवी को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. सोमवार तक अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 8 मरीज इलाजरत हैं. जिसमें तीन नये संभावित मरीजों के अतिरिक्त 30 वर्षीय मो. जावेद, 55 वर्षीय संजू देवी, 54 वर्षीय मुन्नी देवी, 34 वर्षीय विश्व कुमार शर्मा तथा 46 वर्षीय रंजू देवी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें