Dhanteras 2024: सुख-समृद्धि का पर्व धनतेरस के लिए मुजफ्फरपुर का बाजार तैयार हो चुका है. मंगलवार की सुबह से ही धनतेरस पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी. सोमवार की शाम में ही पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज चुका है. सर्राफा मंडी की रौनक देखते ही बन रही है. यहां सभी प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है . इसके अलावा हैलोजन लाइट से चकाचौंध करती रोशनी लोगों को आकर्षित कर रही है.
बुकिंग के लिए उमड़ रही ग्राहकों की भीड़
सर्राफा दुकानों में नए वेराइट के गहनों का डिस्पले लोगों को बाहर से ही आकर्षित कर रहे हैं. तिलक मैदान स्थित इलेक्ट्रॉनिक मंडी रोशनी से जगमग है. यहां धनतेरस पर बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से फ्रिज और एलइडी टीवी की सबसे अधिक बुकिंग हुई. यहां के इलेक्ट्रिक दुकानों से रंग-बिरंगे बल्बों की खरीदारी का जमावड़ा लगा हुआ था. झालर वाले बल्ब और पार्क लाइट की सबसे अधिक डिमांड रही.
सजावट के सामान की दुकानों पर रही भीड़
गरबीनाथ मंदिर रोड और सरैयागंज में सजावट वाले दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. रंगोली बनाने के लिए कलर, तोरण द्वार, कैंडल और झूमर की सबसे अधिक खरीदारी हुई. इसके अलावा शुभ लाभ और लक्ष्मी-गणेश वाले स्टिकर भी खूब बिके. दोनों जगहों पर सड़क किनारे लगे स्टॉल पर भी ग्राहकों का तांता लगा था. खरीदारों की भीड़ के कारण इस रोड में घंटों जाम लगा रहा.
इस बार पीतल के दीप की भी अधिक डिमांड रही. बर्तन दुकानों में पीतल की दीप की खरीदारी के लिए लोगों का तांता लगा था. ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की काफी भीड़ रही. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जमकर बुकिंग हुई. बाजार से कई मॉडल और कलर गायब हो चुके थे. खरीदारी करने आए लोगों ने उपलब्ध कलर की गाड़ियों की बुकिंग की.
धनतेरस पर खरीदारी का सुबह 11.07 से मुहूर्त
इस बार धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 11.07 से शुरू हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी, भूमि, भवन, वाहन सहित अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर की दोपहर 11बजे से हो रही है. त्रयोदशी तिथि का समापन 30 अक्टूबर की दोपहर 1.05 बजे तक होगा. इस दिन धन्वंतरि जयंती, नरक चतुर्दशी और हनुमान जयंती मनायी जाएगी. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ समय सुबह 11:07 बजे से अगले दिन दोपहर 1.05 बजे तक है.
इसे भी पढ़ें: Munger News: ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा, दोस्तों ने शराब पीने के बाद त्थर से कूच-कूच कर की थी हत्या
धनतेरस पर ऐसे करें धन्वंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा
धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन शाम को शुभ मुहूर्त में पूजा करना चाहिए . घर में भगवान धन्वंतरि, कुबेरऔर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं और पूजा शुरू करें, पुष्प, चंदन, अक्षत, माला कमल पुष्प अर्पित कर श्रीसूक्त, कनकधारा, अन्नपूर्णा स्तोत्र, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और भगवान कुबेर और लक्ष्मी को सफेद मिष्ठान्न का भोग लगाएं, जबकि धन्वंतरी जी को पीले रंग के मिष्ठान्न का भोग लगाएं.