23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Clash: आज तक 8 में से 4 दिवाली क्लैशेज में अजय देवगन की फिल्म ने मारी है बाजी क्या सिंघम अगेन से बना पाएंगे नया रिकॉर्ड 

इस साल 1 नवंबर को अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के बीच बड़ा दीवाली क्लैश होगा, जानें अब तक के उनके दीवाली क्लैश का रिपोर्ट कार्ड.

Box Office Clash: इस साल 1 नवंबर को अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का बड़ा बॉक्स ऑफिस मुकाबला होने वाला है. इस बार वह अनीज बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ दीवाली पर टक्कर लेते हुए नजर आयेंगे. दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन का यह इस साल का तीसरा क्लैश होगा. इससे पहले उन्होंने ईद पर अक्षय कुमार की ‘बड़े मिया छोटे मिया’ से टक्कर ली थी, और अगस्त में ‘उलझ’ में जान्हवी कपूर के साथ आमना-सामना किया. हालाकि, ये दोनों ही क्लैश अजय के लिए सफल नहीं रहे, और उनकी फिल्में फ्लॉप रही.

दिवाली पर इस साल का तीसरा क्लैश 

अब अजय अपनी सबसे बड़ी हिट ‘सिंघम’ के किरदार के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापस आ रहे हैं. इस बार ‘सिंघम अगेन’ एक फुल फ्लेज्ड कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी शामिल है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब अजय देवगन ने दीवाली पर किसी दूसरी फिल्म के साथ क्लैश किया हो – वह पिछले 23 सालों में 8 बार दीवाली पर बॉक्स ऑफिस क्लैश का हिस्सा रहे हैं. 

Box Office Clash
Box office clash: आज तक 8 में से 4 दिवाली क्लैशेज में अजय देवगन की फिल्म ने मारी है बाजी क्या सिंघम अगेन से बना पाएंगे नया रिकॉर्ड  2

आज तक के दिवाली क्लेश्स का रिकॉर्ड 

2001 से लेकर अब तक अजय देवगन ने दीवाली पर 8 बार बॉक्स ऑफिस क्लैश किया है. इन 8 में से 4 बार उनकी फिल्में बड़ी जीत दर्ज कर हिट रही हैं, जबकि बाकी 4 में वे हार गए, इन क्लैश में से केवल दो फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. 

पहला और आखिरी दिवाली क्लैश 

अजय का पहला दीवाली क्लैश 2001 में हुआ, जब उनकी फिल्म ‘तेरा मेरा साथ रहे’ और अर्जुन रामपाल की ‘दीवानापन’ आमने-सामने आई थीं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं और फ्लॉप रही. वहीं, उनका आखिरी दीवाली क्लैश 2022 में हुआ था, जब उनकी फिल्म ‘थैंक गॉड’ और अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ने टक्कर ली, लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं.

क्या सिंघम अगेन बनेगी दिवाली का नया डॉन?

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस साल अजय ‘सिंघम अगेन’ से क्या नया रिकॉर्ड बना पाएंगे. अगर इस बार वे जीतते हैं, तो यह उन्हें ‘दीवाली का असली डॉन’ बना सकती है. आइए, अब तक के सभी दीवाली क्लैश और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं. 

साल 2001 में तेरा मेरा साथ रहे VS दीवानापन में क्लैश हुआ था जहां कमाई की बात करे तो वो 3 करोड़ VS 5.1 करोड़ रही थी. 

2008: गोलमाल रिटर्न्स VS फैशन, 51 करोड़ VS 26 करोड़

2009: ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स VS मैं और मिसेज खन्ना, 41.41 करोड़ VS 7.40 करोड़

2009: ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स VS ब्लू, 41.41 करोड़ VS 38.55 करोड़

2010: गोलमाल 3 VS एक्शन रिप्ले , 106.30 करोड़ VS 28.12 करोड़ (सुपरहिट)

2012: सन ऑफ सरदार VS जब तक है जान, 105.13 करोड़ VS 120.65 करोड़

2016: शिवाय VS ऐ दिल है मुश्किल, 100.35 करोड़ VS 112.50 करोड़

2017: गोलमाल अगेन VS सीक्रेट सुपरस्टार, 205.72 करोड़ VS 62 करोड़

2022: थैंक गॉड VS राम सेतु , 30.75 करोड़ VS 64 करोड़

तो क्या अजय देवगन इस बार ‘सिंघम अगेन’ के साथ नया इतिहास बनाएंगे और दीवाली पर बॉक्स ऑफिस क्लैश में फिर से जीत हासिल करेंगे? इंतजार कीजिए, दीवाली पर इसका जवाब मिलेगा. 

Also read:Singham Again Day 1 Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म की एडवांस बुकिंग ने मचाई धूम, जाने रिलीज से 4 दिन पहले बैच डाले कितने टिकट

Also read:Cop Universe Movies: सिंघम अगेन की रिलीज से पहले कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्में इस ओटीटी पर करें एंजॉय

Also read:Singham Again: अजय की फिल्म में होगा सलमान का कैमियो, रॉबिनहुड बन कर करेंगे नाक में दम, जाने क्या होगा उनका रोल 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें