17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

C-295 Aircraft: ‘नागपुर में करना था स्थापित, वडोदरा में कर दिया उद्घाटन’, टाटा-एयरबस निर्माण पर कांग्रेस का हमला

C-295 Aircraft: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. यह सैन्य विमान बनाने वाली भारत की पहली निजी इकाई है, जहां सी295 विमान का निर्माण किया जाएगा.

C-295 Aircraft: टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में किया, लेकिन इसपर कांग्रेस ने सवाल उठा दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, इसका निर्माण नागपुर में होना था, लेकिन पीएम मोदी ने उद्धाटन वडोदरा में कर दिया.

टाटा-एयरबस कॉम्प्लेक्स को नागपुर से वडोदरा कर दिया गया ट्रांस्फर

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टाटा-एयरबस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी पर हमला करते हुए एक्स पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा, टाटा-एयरबस के सी-295 विमान परियोजना वही परियोजना थी जिसे नागपुर में स्थापित किया जाना था, लेकिन 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर इसे गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया. जिसके कारण महाराष्ट्र इस महत्वपूर्ण निवेश से वंचित रह गया. उसके लिए पर्दे के पीछे की राजनीति की कल्पना ही की जा सकती है. उन्होंने आगे लिखा, यह असाधारण नहीं है कि एक गैर-जैविक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और उनके आदेश पर, केंद्र सरकार और ग्रैंड गठबंधन सरकार ने नई परियोजनाएं प्राप्त करने या उस संबंध में केंद्र से समर्थन प्राप्त करने में महाराष्ट्र के निहित स्वार्थों के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है.

Also Read: PM Modi Gujarat Visit: गुजरात को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, कई विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

जयराम रमेश ने IFSC की स्थापना पर भी मोदी सरकार को बनाया निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) केवल GIFT सिटी, गुजरात में स्थापित किया गया है. 2006 में डॉ मनमोहन सिंह ने इसे मुंबई में स्थापित करने की कोशिश की थी और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में IFSC के लिए जगह आरक्षित की थी. लेकिन उन प्रयासों को विफल कर दिया गया और मुंबई में संभावित 2 लाख नौकरियां खत्म हो गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें