नरकटियागंज. नरकटियागंज पुलिस ने बलथर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार की है. उनके पास से दो चोरी की बाईक भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में मनुआपूल ओपी थाना क्षेत्र के ताहीर अंसारी, सुनील कुमार और चनपटिया थाना क्षेत्र के अमीत कुमार तथा प्रिंस कुमार शामिल हैं. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम को यह सफलता मिली है. एसपी ने बाइक चोरी गिरोह के उदभेदन के लिए नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जिसमें मनुआपूल थानाध्यक्ष नरेश कुमार और बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ पांच सदस्यीय टीम को शामिल किया. छापेमारी कर बाईक चोरी में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया बलथर थाना क्षेत्र के जगिराहा गांव निवासी रूबी कुमारी ने बलथर थाना में 26 तारीख को एफआइआर दर्ज कराई. जिसमें बताया कि उसकी बाइक 24 तारीख को बलथर थाना क्षेत्र से गायब हो गई है. मामले में उसने बेतिया एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई थी. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर उक्त चारों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चारों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. लौरिया, बलथर, मनुआपूल और नगर थाने में चारों आरोपितों पर पहले से आपराधिक मामले है. इधर चारों बाइक चोरी कर उसी चोरी के बाइक से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चारों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है