भभुआ सदर. आज मनाये जाने वाले धनतेरस और 31 अक्तूबर को मनाये जाने वाले दीपावली पर्व को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ती जा रही है. आज मनाये जाने वाले धनतेरस के पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज गया है. बर्तन, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक व वाहन एजेंसियों पर आज अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना है और जिले में 30 करोड़ से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद जतायी जा रही है. हालांकि, महंगाई को लेकर बाजार थोड़ा फीका है और लोगों में उत्साह कम देखा जा रहा है. लेकिन दुकानदारों और व्यापारियों को उम्मीद है कि आज और कल होनेवाली खरीदारी से बाजार में धन बरसेगा. धनतेरस के दिन मुख्य तौर पर सोना, चांदी, स्टील व पीतल के बर्तन या विशिष्ट प्रकार के धातु खरीदे जाते है और भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. इन सभी वस्तुओं के अलावा एक और ऐसी खास चीज है, जिसे खरीदने की परंपरा रही है और उसका धार्मिक महत्व भी अधिक है. इस खस वास्तु का नाम है झाड़ू, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस के दिन बर्तन व अन्य कई तरह की चीजें खरीदने की परंपरा और मान्यता है, वहीं इस दिन सोने की खरीदारी करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्री पंडित हरीशंकर तिवारी ने बताया कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वंतरि की पूजा की जाती है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन से धन्वंतरि प्रकट हुए थे और उनके ही हाथों में अमृत से भरा कलश था. –बर्तन बाजार में लोगों के लिए हर रेंज उपलब्ध भभुआ सदर. आज मनाये जानेवाले धनतेरस को लेकर नगर का बर्तन बाजार भी पूरी तरह से सज गया है. बर्तन की दुकानों में स्टील, पीतल, तांबा के बर्तन विभिन्न डिजाइनों में अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं. दरअसल, धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में हर परिवार अपने बजट के अनुसार बर्तन खरीदता है. बर्तनों की दुकान में ग्राहकों की जेब के अनुसार हर रेंज में बर्तन उपलब्ध हैं. व्यापारियों को ग्राहक का इंतजार है. इस बार धनतेरस पर कारोबारी बर्तनों का अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जता रहे हैं, उनका अनुमान है कि कारोबार अच्छा होगा. धनतेरस के मौके पर कुकर, गिलास, चम्मच, इंडक्शन चूल्हा के साथ ही डिनर किचन सेट, ब्रांडेड क्राकरी सेट, तांबे और पीतल के बर्तनों की अधिक बिक्री की उम्मीद है. –शुभ होता है धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भभुआ सदर. धनतेरस का पावन त्योहार आज है. धनतेरस के दिन मुख्य तौर पर सोना, चांदी, पीतल के बर्तन या विशिष्ट प्रकार के धातु खरीदे जाते है और भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. इन सभी वस्तुओं के अलावा एक और ऐसी खास चीज है जिसे खरीदने की परंपरा है और उसका धार्मिक महत्व भी अधिक है. इस खास वास्तु का नाम है झाड़ू. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक मुसीबतों से छुटकारा मिलता है. पंडित उपेंद्र तिवारी ने बताया कि धनतेरस के दिन एक नहीं बल्कि तीन झाड़ू खरीदनी चाहिए. इसके अलावा धनतेरस पर खरीदी गयी झाड़ू से दिवाली के दिन मंदिर में साफ-सफाई करना भी शुभ माना जाता है. शहर में झाड़ू सहित घरेलू सामान की थोक विक्रेता राजेश केशरी ने बताया कि हर साल वह धनतेरस व दीपावली पर लगभग दो लाख के झाड़ू बेचते है. पिछले साल उनके यहां लगभग एक लाख की झाड़ू बेची गयी थी. इस बार दो से ढाई लाख के झाड़ू बिकने की संभावना है, इसके लिए स्टॉक भी पिछले साल से ज्यादा मंगाया गया है. – खनकेंगे चांदी के सिक्के, एंटीक गोल्ड व सिल्वर भभुआ सदर. धनतेरस पर जिले में इस बार आभूषण का करीब 20 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. इसमें सोने की गिन्नी और गहने से लेकर चांदी के सिक्के की ज्यादा बिक्री होती है. हर साल 50 लाख रुपये से अधिक चांदी के सिक्के बिक जाते हैं. आभूषण व्यवसायी अमित सेठ ने बताया कि इस बार बाजार में एंटिक गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है. इसके अलावा आधुनिक डिजाइन के कलश और पायल भी बाजार में आये हैं. यह काफी आकर्षक और सुंदर भी है. एंटिक फिनिश के साथ मॉडर्न टच के गोल्ड ज्वेलरी महिलाओं को खासे लुभा रहे हैं. लेटेस्ट फैशन व स्टाइल को पसंद करने वाली महिलाओं को ध्यान में रखकर कलेक्शन उत्साह में गला और कान के सेट के अलावा चूड़ी व फिगर रिग आदि को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में पांच, 10 व 50 ग्राम के सिक्के हैं. सिक्के की पहचान हालमार्क से की जाती है. यह ग्राहकों के लिए भी काफी सुरक्षित है. बाजार में सोने की गिन्नी भी है. रस्तोगी आभूषण भंडार के प्रोपराइटर राजू रस्तोगी ने बताया कि इस बार एक ग्राम सिक्के की कीमत 1450 रुपये है. खास कर वैसे सिक्के जिसमें लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर बनी हो. इसकी कीमत 900 से 950 रुपये है. वहीं इतने ही वजन में पुराना विक्टोरिया व जार्ज पंचम की तस्वीर वाले सिक्के 1350 और 1450 रुपये बिक रहा है. जबकि, 18 ग्राम सोने की कीमत 83 हजार, 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 73 हजार, 18 कैरेट सोना 10 ग्राम की कीमत 65 हजार है. – स्मार्ट टीवी व फ्रिज की डिमांड अधिक भभुआ सदर. इस धनतेरस में ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रानिक बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. इस बार इलेक्ट्रानिक बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद स्मार्ट टीवी व बेहतरीन टेक्नोलॉजी युक्त फ्रीज है. जिले में करीब दो दर्जन इलेक्ट्रानिक दुकानें हैं, जहां पर अभी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. धनतेरस पर बेहतरीन स्कीम के साथ उपहार की बौछार भी कई दुकानदार कर रहे हैं. इलेक्ट्रानिक बाजार भी गर्माया हुआ है. एलइडी, म्यूजिक सिस्टम, वाशिंग मशीन, फ्रीज आदि की बुकिंग सबसे अधिक हुई है. 43 इंच के स्मार्ट टीवी की सबसे अधिक मांग है. इलेक्ट्रानिक्स शोरूम संचालक संजय जायसवाल, मनान अहमद का कहना है कि स्मार्ट टीवी व फ्रिज की बुकिंग हो रही. इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर आफर भी दिये जा रहे हैं. उनके यहां 43 इंच की टीवी 54 हजार में उपलब्ध है. इसके अलावा एलजी से लेकर वोल्टास तक के फ्रीज की डिमांड इस बार सबसे ज्यादा है. एमआई से लेकर एलजी ने मार्केट में स्मार्ट टीवी लांच कर दिया है, जो मोबाइल से भी आपरेट हो रहा हैं. ऐसे में यहां पर लोगों की भीड़ जुट रही है. कई ऐसे ग्राहक भी हैं, जो छोटे सामान को पसंद कर रहे हैं. स्मार्ट टीवी का रेंज बारह हजार से लेकर तीस हजार तक का बाजार में फिलहाल उपलब्ध है, साथ ही यह काफी बड़ा भी है. ट्रैक्टर से लेकर बाइक व स्कूटी की हो रही अग्रिम बुकिंग भभुआ सदर. आज धनतेरस को लेकर वाहन एजेंसियां भी सज धज कर तैयार हो चुकी है. कई मोटर वाहन एजेंसियों में तो पिछले कई दिनों से अग्रिम बुकिंग भी जारी है. जिले के वाहन डीलरों की मानें तो धनतेरस के दिन लगभग पांच करोड़ के चार और दो पहिया बाइक-स्कूटी बिकने की उम्मीद है. दरअसल, कृषि प्रधान जिला होने के कारण यहां ट्रैक्टर की बिक्री बहुत अधिक होती है. यही कारण है कि ट्रैक्टर एजेंसी संचालक पर्याप्त संख्या में स्टॉक मंगवा चुके हैं और इन एजेंसियों में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. यही हाल फोर व्हीलर और बाइक एजेंसी संचालकों का है. इन दुकानों पर पिछले 10 दिनों से लगातार बुकिंग हो रही है. हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के प्रोपराइटर प्रिंस सिंह ने बताया कि उनके एजेंसी में हीरो एक्सप्लेंडर की डिमांड सबसे अधिक है, जिसकी कीमत 98500 रुपये है जिसमें दीपावली और धनतेरस पर दो हजार रुपये की छूट है. इसके अलावा हीरो ग्लैमर क्लासिक की कीमत एक लाख तीन हजार रुपये है, इसमें 5 हजार रुपये की छूट रखी गयी है. जबकि, ग्लैमर स्टैक की कीमत एक लाख नौ हजार है और इसमें भी 3 हजार की छूट है. सुपर एक्सपलेंडर की कीमत एक लाख 70 हजार रुपये है, जिसमें 2500 रुपये की छूट रखी गयी है. उन्होंने बताया कि दीपावली और धनतेरस को लेकर उनके यहां 60 से 70 लोगों ने बुकिंग करायी है. उधर महिंद्रा का ट्रैक्टर बिक्री करनेवाले श्री रघुबीर ट्रैक्टर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राकेश साहनी ने बताया कि दीपावली और धनतेरस को लेकर उनके यहां 15 से अधिक ट्रैक्टर की बुकिंग हो चुकी है. पर्व को लेकर महिंद्रा भूमिपुत्र 275 की कीमत छह लाख नौ हजार है. जबकि, महिंद्रा 265 डीआई की कीमत 6 लाख 20 हजार है. उनके यहां निश्चित उपहार के लिए स्क्रैच कार्ड दिया जा रहा है, जिस पर निश्चित उपहार मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है