14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियार के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को नौ अवैध अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया हैै.

जमुई. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को नौ अवैध अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया हैै. साथ में एक कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इनोवा गाड़ी से कुछ आर्म्स तस्कर अवैध हथियार लेकर मोहनपुर थाना क्षेत्र से झाझा की ओर जाने वाले हैं. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त टीम ने छापेमारी करते हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोटारी मोड के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिया. जांच के दौरान प्रेस लिखा एक इनोवा गाड़ी, जो जिनहरा की तरफ से आ रही थी. जांच टीम ने घेराबंदी कर कार में बैठे तीन लोगों को कब्जे में लेकर वाहन की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में कार से अवैध आर्म्स बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान नौ अर्धनिर्मित पिस्टल, नौ बैरल तथा अन्य सामान बरामद किये गये हैं. इस दौरान पुलिस ने प्रेस लिखा इनोवा गाड़ी को भी जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा निवासी सोनू शर्मा पिता स्व. भगवान दास, हेमजापुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर चांद टोला निवासी वीरेंद्र महतो पिता बालेश्वर महतो व वाहन का चालक मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का शास्त्री नगर निवासी अजय कुमार वर्मा पिता स्व. कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वीरेंद्र महतो पर मुंगेर जिला के सफियासराय थाना, मुफस्सिल थाना तथा हेमजापुर थाना में मामले दर्ज है. जबकि सोनू शर्मा पर मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोतवाली मैनपुरी में भी मामला दर्ज है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि इस गिरोह के द्वारा बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश तक हथियारों की सप्लाई की जाती थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार तस्करों ने अपने गाड़ी में प्रेस का स्टीकर लगाया हुआ था ताकि वह पुलिस को चकमा दे सकें, लेकिन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के अलावा मोहनपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, डीआइयू प्रभारी विकास कुमार तथा डीआईयू टीम के सदस्य एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें