22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरमसिया पुल के नीचे करें बैरिकेडिंग- एसडीओ

अनुमंडलाधिकारी अभय तिवारी सोमवार को जर्जर बरमसिया पुल का निरीक्षण किया. पुल के नीचे बने गड्ढे, लटके खंभे आदि का जायजा लिया.

झाझा. अनुमंडलाधिकारी अभय तिवारी सोमवार को जर्जर बरमसिया पुल का निरीक्षण किया. पुल के नीचे बने गड्ढे, लटके खंभे आदि का जायजा लिया. एसडीओ ने पुल के नीचे बने गड्ढे और हवा में झूलता पीलर को भी बारीकी से देखा. इस दौरान उन्होंने छठघाट का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पुल पर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की बात कही. एसडीओ ने बीडीओ रविजी, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नप कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा को सुरक्षा को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिया. एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को छठघाट पर संपूर्ण साफ-सफाई बनाये रखने के साथ-साथ पुल के नीचे डेंजर जोन तक बैरिकेडिंग करने के लिए कहा. एसडीओ ने निरीक्षण के बाद बताया कि यह पुल कई गांवों को शहर से जोड़ती है. जहां प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. इसलिये यह महत्वपूर्ण है. पुल के नीचे की जो स्थिति है, उसकी संपूर्ण जानकारी जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा, ताकि पुल की मरम्मत का कार्य हो सके. उन्होंने बताया कि गणेशी मंदिर छठघाट से सटा हुआ पुल है. पुल के नीचे गड्ढा है. इसलिए श्रद्धालुओं की समुचित सुरक्षा की जिम्मेवारी भी हमलोगों के ऊपर है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भी डेंजर जोन से दूरी बनाकर ही पर्व को मनाएं. इसके अलावे उन्होंने दीपावली पर बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई करने की बात की. शहर में अतिक्रमण से लगने वाले जाम की स्थिति पर उन्होंने कहा कि इसपर भी जल्द पहल किया जाएगा. एसडीओ श्री तिवारी ने दीपावली व छठ पूजा को ले सभी को शुभकामनाएं भी दिया. मौके पर रंजन अकेला, गौरव सिंह राठौर, सूरज बरनबाल समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें