15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ छात्रों ने की थी रैगिंग, बैच के सभी 120 छात्रों को लगा बैक, हॉस्टल खाली करने का निर्देश

कुछ छात्रों ने की थी रैगिंग, बैच के सभी 120 छात्रों को लगा बैक, हॉस्टल खाली करने का निर्देश

– वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने वाले 11 सीनियर छात्रों पर 25 हजार का अतिरिक्त जुर्माना – जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना को लेकर 2023-28 बैच के सभी 120 सीनियर छात्रों को एक सेमेस्टर का बैक लगाने का पनिशमेंट तय किया गया. वहीं 2024-29 बैच के जूनियर छात्रों के वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने वाले 11 सीनियर्स के खिलाफ एक सेमेस्टर के बैक लगाने के अलावा 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. सीनियर बैच के सभी 120 छात्रों को दंड अवधि में छह माह तक हॉस्टल से निकाला गया है. मामले पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल की बैठक में ली गयी. इसका प्रारूप नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी को इमेल कर दिया गया है. इसकी अंतिम स्वीकृति एनएमसी को देना है. प्राचार्य ने बताया कि इससे संबंधित पत्र सभी विभागों, हॉस्टलों को भेज दिया गया है. छात्रों के अभिभावकों को भी इसकी सूचना दी जायेगी. इधर, सीनियर छात्रों की मानें तो रैगिंग में महज कुछ छात्र शामिल थे. लेकिन रैगिंग का पनिशमेंट पूरे बैच को झेलना पड़ गया. मामले पर प्राचार्य का कहना है कि पूरे बैच केा बुलाकर मीटिंग की गयी थी. सीनियर से पूछा गया था कि रैगिंग करने वालों का नाम बतायें. सभी छात्रों ने अपना मुंह बंद रखा. ऐसे में एनएमसी के नियम के आधार पर कार्रवाई की गयी. —————– हॉस्टल खाली करने के दौरान पुलिस बल की मांग : प्राचार्य के अनुसार मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से 2023 बैच के छात्रों को निकाला जायेगा. इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटित हो, इसको लेकर पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गयी. इसको लेकर प्राचार्य ने डीएम, कमिश्नर, एसएसपी, तिलकामांझी व बरारी थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है. साथ ही इसकी सूचना अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को भी दी गयी. मंगलवार को हॉस्टल खाली करने की नोटिस सभी हॉस्टल पर चिपका दिया जायेगा. छात्रों की कक्षा हो रही बाधित : रैगिंग की घटना व इसकी जांच को लेकर छात्राें की कक्षा बाधित चल रही है. शिकायत करने वाले जूनियर छात्र किसी अप्रिय घटना के डर से सहमे हुए हैं. काॅलेज प्रबंधन ने सुरक्षा गार्डाें काे अलर्ट किया है कि जिन छात्राें की क्लास है उसे ही अंदर जाने दिया जाये. जूनियराें के साथ किसी सीनियर काे जाने पर राेक लगाई गयी है. काॅलेज के मेन गेट पर रैगिंग से पोस्टर भी लगाया गया है. क्या है मामला जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नवनामांकित 2024 बैच के छात्रों ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को इमेल कर 2023 बैच के सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग की शिकायत की थी. इसको लेकर एनएमसी की ओर से कॉलेज प्रशासन को जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश मिला था. दो तरह की रैगिंग की शिकायत की गयी थी. इनमें से पहले मामले पर पूरे बैच पर आरोप लगाया गया है. पीड़ित छात्र स्पष्ट नहीं बता पा रहे कि कौन-कौन से छात्र ने रैगिंग की थी. वहीं दूसरा मामला वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट का है. बता दें कि पिछले सप्ताह कॉलेज परिसर में ही छात्रों को सर मुड़वाकर मुर्गा बनाने, सीनियर के साथ अदब से पेश आने समेत विभिन्न तरह की रैगिंग की लिखित शिकायत एनएमसी से जूनियर छात्रों ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें