सुपौल
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा सोमवार को शहर के महावीर चौक पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. मौके पर झा ने रोशनी जायसवाल के मामले का जिक्र करते हुए बताया कि वाराणसी में राजेश सिंह द्वारा बलात्कार की धमकी मिलने पर रोशनी ने अपनी सुरक्षा के लिए जो कदम उठाया, उसके लिए उनके परिवार के सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और उन्हें जेल भेज दिया गया. लक्ष्मण कुमार झा ने यह भी कहा कि यूपी सरकार बलात्कारियों की सरंक्षण कर रही है और इसका नतीजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने सरकार से मांग किया कि रोशनी जायसवाल और उनके परिवार के खिलाफ लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं, अन्यथा युवा कांग्रेस यूपी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक रोशनी जायसवाल को न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. वहीं जब तक राजेश सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है