ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के आदिवासी बहुल धमधरवा गांव के ग्रामीण प्रत्येक चुनाव में लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान करने के लिए गोसे बूथ जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मतदान करना जरूरी है. बूथ दूर है, फिर भी मतदान करने जाते हैं. मतदान के दिन सुबह छह बजे ही घर से निकल जाते हैं. जंगली रास्ते से होकर बूथ पहुंचते हैं. इसमें लगभग एक घंटे का समय लगता है. वृद्धों और महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है. कभी-कभार वाहन की व्यवस्था कर मतदान के लिए वृद्ध लोगों को ले जाते हैं. पर खर्च अधिक होता है. गांव के बाबू दास टुडू, रामजी मांझी, महेश मांझी, लालमोहन मांझी, शिवनारायण मांझी, बलदेव बेसरा, गुना राम मांझी, गंगाराम बेसरा, भुनेश्वर मांझी, संजली देवी ने कहा कि बूथ की ज्यादा दूरी को लेकर मुखिया समेत प्रखंड व अनुमंडल के संबंधित अधिकारियों से गुहार लगायी. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस संबंध पर सरकार और जिला प्रशासन ध्यान देना चाहिए. दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की जाती है. हर बूथ में वाहन की व्यवस्था होती है. महादेव महतो, बीडीओ, गोमिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है