आरा.
धोबहां थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में हो रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं. सोमवार को यज्ञ समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें कोषाध्यक्ष त्रीयोगीनाथ दुबे और हरिकृष्ण दुबे ने बताया कि यज्ञ मंडल में 25 हवन कुंड तैयार हो रहे हैं, जहां मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालु हवन करेंगे. वहीं बाहर से आनेवाले संत और श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ उनके रहने के लिए कई टेंट लगाये जा रहे हैं. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह लोजपा नेता शालिग्राम दुबे, श्रीकृष्णचंद दुबे, वीरेंद्र दुबे, वशिष्ठ पांडेय ने बताया कि महायज्ञ में पांच नवंबर से ही कथावाचन का शुभारंभ हो जायेगा. जबकि जीयर स्वामी जी महाराज का शुभ आगमन सलेमपुर में सात नवंबर को होगा. महायज्ञ की जलभरी यात्रा आठ नवंबर को होगी, जिसका नजारा काफी विहंगम होगा. जलभरी यात्रा में सैकड़ों हाथी और घोड़ों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भाग लेंगे. महायज्ञ का समापन 13 नवंबर को होगा. इस दौरान हर दिन प्रसाद के साथ-साथ भव्य भंडारे का आयोजन रहेगा. बैठक में इजरी पंचायत के मुखियापति हरिशंकर दुबे, बरजा पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह, यज्ञ कार्य समिति के सदस्य रामचंद्र दुबे, विजय दुबे, तेज नारायण दुबे, मोहन दुबे, ताना मिश्रा, नगरजीत यादव, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र दुबे, दीपक दुबे, गोपाल जी दुबे, गोपाल मिश्रा, कमलेश दुबे, ललन सिंह, सुनील सिंह, रंगनाथ सिंह, पप्पू सिंह, भगवान साह, हनुमत यादव, रामइश्वर यादव, विश्राम सिंह, गिरजा शंकर दुबे, बृजकिशोर दुबे, रामकुमार यादव, मोहन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है