17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य व दृश्य-कला की प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध

BOKARO NEWS: डीपीएस बोकारो के स्टार कॉन्टेस्ट में छात्र-छात्राओं ने दिखाई कलात्मक प्रतिभा, वाद्य-यंत्र कैटेगरी में तबला वादन व बैंड कैटेगरी में आर्केस्ट्रा पर बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी

बोकारो, विद्यार्थियों के भीतर छिपी कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में स्टार कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. फाइनल राउंड सोमवार को हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य और दृश्य-कला में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर भरपूर सराहना पायी. मंच पर कोई कल का गायक, कोई वादक, तो कोई भविष्य का स्टार डांसर नजर आया. वाद्य-यंत्र कैटेगरी में तबला वादन व बैंड कैटेगरी में आर्केस्ट्रा पर बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी. वाद्य यंत्रों पर प्रतिभागियों ने सुर-ताल व लयकारी का आकर्षक सम्मिश्रण व उत्कृष्ट सामंजस्य प्रस्तुत किया. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को सराहना की. कहा कि विद्यार्थी हुनर के प्रति अपना जुनून बनाए रखें. वाद्ययंत्र कैटेगरी की तबला-वादन प्रतियोगिता में केशव नंदन (कक्षा 10) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सोहम (10) व रमन चतुर्वेदी (नौ) संयुक्त रूप से दूसरे व आयुष राज (11) तीसरे स्थान पर रहे. बैंड में भाविनी सिन्हा एंड ग्रुप, ओम राज एंड ग्रुप व अविनीश झा एंड ग्रुप क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. एकल गायन में ध्रुव ज्योति (छह), प्रसून पंकज (12) व पीयूष (11) ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. नृत्य में सोफिया अकील (11) प्रथम, रिमिक बी. सूर्या (नौ) द्वितीय व लेनिशा (सात) व स्पर्शी सरकार (छह) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं. निर्णायकों में जय प्रकाश सिन्हा, अमित दासगुप्ता, आभा कुमारी झा व रोशन मिश्रा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें