13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, 499 लीटर शराब जब्त

BOKARO NEWS: 162 लीटर विदेशी, 90 लीटर देसी शराब व 46.80 लीटर बीयर जब्त, जावा महुआ 3000 किलो व तैयार महुआ शराब 200 लीटर भी हुआ जब्त

बोकारो, विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग व थाना स्तर पर रोजाना दर्जनों लीटर अवैध शराब जब्त किये जा रहे है. रविवार की रातभर व सोमवार को उत्पाद विभाग ने विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना के सहयोग से अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद विभाग के बडी कामयाबी भी हाथ लगी. 499 लीटर अवैध शराब पकडा गया. लेकिन एक भी अवैध शराब के धंधेबाज उत्पाद विभाग या थाना के हाथ नहीं लगे. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 162 लीटर विदेशी शराब, 46.80 लीटर विभिन्न ब्रांड के बीयर, 90 लीटर देशी शराब, 3000 किलो जावा महुआ व तैयार महुआ शराब 200 लीटर को जब्त किया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंद्रपुरा महेश दास आदि मौजूद थे. विस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर उत्पाद सहायक आयुक्त उमा शंकर सिंह के देखरेख में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी अवैध शराब बरामदगी का सिलसिला थम नहीं रहा है. वाहन जांच के दौरान बिरसा पुल चेकनाका पर 69460 रुपये बरामद चंदनकियारी, चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत अंतर जिला चेकनाका बिरसा पुल पर पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के 69 हजार 460 रुपये नगद बरामद किया. पुलिस ने पुरुलिया से झरिया की ओर जा रही मालवाहक वाहन में सवार यात्री पुरुलिया निवासी रतन मंडल के बैग से नकद बरामद किया. विस चुनाव को लेकर चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न चेकनाकों पर सघन वाहन जांच किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल, कार, समेत सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें