इमामगंज. इमामगंज पेट्रोल पंप के नजदीक सोमवार की सुबह किराना व्यवसायी दीपक कुमार के घर में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख 30 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. लूटपाट में शामिल सभी युवकों की उम्र लगभग 20-30 के बीच की बतायी जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद इमामगंज डीएसपी अमित कुमार थाना अध्यक्ष अमित कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है. वहीं, जिला मुख्यालय से वहां पहुंची फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी-एसएफएल की टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट सहित अन्य प्रकार के नमूने एकत्रित किया. इस दौरान पीड़ित व्यवसायी से पुलिस ने बदमाशों के हुलिया की जानकारी लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. घटना स्थल के आसपास के रहने वालों ने बताया कि सोमवार की सुबह सात बजकर 15 मिनट पर दो बाइक से चार नकाब पोश हथियारों से लैस होकर बदमाश किराना व्यवसायी के घर में घुसे. इस दौरान किराना व्यवसायी और बदमाशों के बीच नोंकझोंक व धक्का-मुक्की भी हुई. उसके बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर किराना व्यवसायी, पत्नी, बच्चों को बंधक बनाकर घर के अलमारी में रखे दो लाख तीस हजार रुपये लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया.
लूट की घटना में शामिल बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है चेहरा
इमामगंज पेट्रोल पंप के नजदीक किराना व्यवसायी दीपक कुमार के घर में हुई रुपये की लूट कांड में शामिल बदमाशों का चेहरा सीसीटीवी के फुटेज में दिखाई दे रहा है. जिसके आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
घटना के बाद डीएसपी ने बताया
इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि किराना व्यवसायी दीपक कुमार के घर में घुसकर बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपए की लूटपाट किया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.एक संदिग्ध हिरासत में, हो रही पूछताछ : थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि किराना व्यवसायी दीपक कुमार ने चार अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि हथियार के बल पर बदमाशों ने दो लाख तीस हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर नमूना एकत्र किया है. बहुत जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है