भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस क्रम में गावां मोड़ डोरंडा में चुनावी सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि यहां हजारों की संख्या में पहुंची जनता का उत्साह ने बताया दिया है कि जीत में कोई संशय नहीं है, लेकिन इस जीत को बड़ा बनाना है. रिकार्ड बनाना है. कहा कि हम आपके नेता नहीं, बल्कि यहां का बेटा हैं. इसलिए चुनाव आपको ही लड़ना है. उन्होंने झामुमो-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन ने कभी इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं की. झारखंड अलग राज्य बना तो हमारी भाजपा की सरकार ने इसे तीसरी से दूसरी दुनिया बनाया. हर गांवों को सड़क और नदी-नालों को पुल-पुलिया से जोड़ा, ताकि जो तकलीफ हमने झेली, उसे आने वाली पीढ़ी को ना झेलनी पड़े. इसे दूसरी से पहली दुनिया बनाया जा सके. बिजली, पानी, रोजगार सबों को सही किया जा सके. इसके लिए भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है. कहा कि गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों तक जनता को ठगा. एक भी वादा पूरा नहीं किया. लूट, भ्रष्टाचार, अपहरण व हत्या की घटना बढ़ी है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. इसके मंत्री महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. इनसे किसी के मान-सम्मान की रक्षा की गारंटी नहीं हो सकती. कहा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार बनेगी तो पंचप्रण को लागू किया जायेगा.
भाजपा के पास विकास का विजन : अन्नपूर्णा
केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा के पास विकास का विजन है. जब रघुवर दास के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी थी तो भाजपा ने बिजली, विकास व रोजगार में लंबी लकीर खिंची थी. लेकिन, पिछले पांच वर्षों से गठबंधन की सरकार ने गरीब, मजदूर, नौजवानों, किसानों और मां-बहनों को केवल ठगा. पेपर लीक करवा युवाओं को झांसा देते आ रही है. एक हजार का मंईयां सम्मान भी चुनावी शगूफा है. कहा कि राज्य निर्माण का काम भाजपा ने किया है, विकास करने और संवारने का काम भी भाजपा ही करेगी. उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.गठबंधन सरकार में बजट कम रहने का कारण पिछड़ रहा झारखंड : विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्य मंत्री विजय शर्मा ने एक साथ बने छत्तीसगढ़ और झारखंड के विकास के तुलनात्मक वक्तव्य देते हुए कहा कि झारखंड में संसाधन ज्यादा है, लेकिन गठबंधन की सरकार में विकास का बजट कम है. इसके कारण झारखंड पिछड़ रहा है. कहा कि बाबूलाल जी आपके उम्मीदवार हैं. इनसे ही झारखंड के विकास की उम्मीद भी है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को आशीर्वाद देने और भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. कहा कि भाजपा ने पंचप्रण का संकल्प लिया है, तो उसे सिद्ध भी करेगी. यह भी कहा कि बांग्लादेश के घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाला जायेगा.रवींद्र राय का किया गया स्वागत
सभा के दौरान ही भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय का स्वागत किया गया. डॉ राय ने भी लोगों से बगैर किसी गफलत में पड़े बाबूलाल मरांडी और भाजपा को वोट देने की अपील की. सभा को बोकारो विधायक बिरंची नारायण, पूर्व विधायक सुकर रविदास, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, जयप्रकाश वर्मा, अजय रंजन आदि कई लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महादेव दुबे व संचालन विवेक विकास ने किया. कार्यक्रम में अशोक उपाध्याय, सुरेश साव, पवन साव, नुनूलाल मरांडी, राजेंद्र यादव, सुनयना देवी, विनय शर्मा, रौशन सिंह, राजू पांडेय, उत्तम गुप्ता, जयप्रकाश साहा, नरेश विश्वकर्मा, उदय सिंह, विजय अग्रवाल, कृष्णदेव रजक, अजित रजक, अमरदीप निराला, गोपी रविदास, संजय साव आदि हजारों की संख्या की में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है