18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela news: पाउडर लगा पॉलिश करने के नाम पर सोने-चांदी के गहनों की करते थे ठगी, नौ आरोपी गिरफ्तार

Rourkela news: राउरकेला पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण की सफाई करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Rourkela news: राउरकेला पुलिस ने अक्तूबर, 2021 से एक प्रतिष्ठित कंपनी के पाउडर से सोना-चांदी के गहनों की पॉलिश करने के नाम पर गहनों की ठगी करनेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले को लेकर इस गिरोह के नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी के सोने-चांदी के गहनों समेत अन्य सामान की बरामदगी की गयी है. सोमवार की शाम एसपी कार्यालय में डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय व एसपी नितेश वाधवानी की अगुवाई में हुई प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गयी. इस मामले में कामा बेहेरा (68) पत्नी स्वर्गीय धनुर्धर बेहेरा, क्वार्टर नंबर ए/ 62 सेक्टर-6, राउरकेला निवासी ने शिकायत की थी. जिस पर आइओ एएसआइ सुकांति मुंडा सेक्टर-7 पीएस ने छानबीन शुरू की थी. इसकी जांच के दौरान लोगों को ठग कर सोने के आभूषणों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. आरोपी खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी समूह का एजेंट बताकर सोने के आभूषणों की सफाई का झांसा देकर लोगों को ठगते थे. वे एक संगठित अपराध समूह के सदस्य हैं, जो एक समय में दो स्थानों पर काम कर रहे हैं. वे 2021 से प्लांट साइट थाना के तहत गोपबंधुपाली क्षेत्र में एक किराये के मकान में रह रहे हैं. इस अवधि के दौरान राउरकेला पुलिस जिले में इसी तरह से ठगी के 27 मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 21 मामलों में इन आरोपियों की संलिप्तता पायी गयी है. इन अभियुक्तों के सहयोगियों को पकड़ने तथा परिधीय जिलों में इसी प्रकार के मामलों में उनकी संलिप्तता स्थापित करने के लिए जांच जारी है. इन आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में भी मामला दर्ज है.

गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड और बिहार के युवक शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में अमित कुमार साह (30), गौतम कुमार सोनी (33) , कुंदन साह (41), धनंजय कुमार शर्मा (32),)अरबिंद कुमार सोनी (30) (सभी गांव- एकडारा, थाना बुद्धचक, जिला भागलपुर, राज्य-बिहार), मेहराज हलदर (36) (गांव-कुमिरमारा थाना: चुनीटोला, जिला हुगली (पश्चिम बंगाल) का मूल निवासी है तथा वर्तमान गांव/थाना-सनाहुला, जिला भागलपुर, राज्य बिहार में रह रहा था), अनिल कुमार (49) (गांव: मुंदीचक, थाना: तिलकानगर, जिला: भागलपुर, राज्य- बिहार), अमित कुमार (30) (गांव- बिस्वासखानी थाना: हनवारा, जिला: गोड्डा, राज्य: झारखंड) तथा अशोक यादव (42) (राउरकेला के गोपबंधुपाली, हनुमान मंदिर के पास वार्ड नंबर-24, थाना : प्लांटसाइट ) शामिल हैं.

जब्त सामान :1. सोना (आभूषण और पिघला हुआ) जिसका वजन 103.3 ग्राम है2. एक काले रंग की होंडा हॉर्नेट 2.0

3. एक टीवीएस अपाचे, सफेद रंग4. एक यामहा, काला-नीला चांदी रंग

5. 07 स्मार्ट फोन और 01 कीपैड मोबाइल फोन6. 03 भूरे रंग के हैंड बैग, जिसमें 02 प्लास्टिक जार में गुलाबी रंग का पाउडर है, 04 पेन रिलीफ बाम, 10 ब्यूटी सोप, 07 पीतांबरी सिल्वर शाइन लिक्विड की प्लास्टिक की शीशी, 03 पिन के साथ स्टेपलर, 01 स्टील ब्रेसलेट, 2 मेटल क्लीनिंग ब्रश, कुछ प्लास्टिक पाउच, 6 पतंजलि पत्रक, गुलाबी रंग के पाउडर वाले 5 प्लास्टिक पाउच, एक हनुमान चालीसा पुस्तक, एक शनि चालीसा पुस्तक, हल्दी पाउडर वाली 2 प्लास्टिक शीशी, दो हाथ तौलिया, 01 प्लास्टिक पाउच में पीताम्बरी पाउडर और 3 इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक पाउच है.

छह करते थे चोरी, दो रखते थे सामान

पश्चिमांचल डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय ने बताया कि पतंजलि पाउडर के नाम पर सोना-चांदी के गहनों की पालिश करने के बहाने लूटने वाला यह गिराेह शहर में अक्तूबर 2021 से सक्रिय था. इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए एसपी नितेश वाधवानी की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था. एसपी के नेतृत्व में इस टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया है. इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास सोना-चांदी के गहनों की बरामदगी समेत कुल 07 फोन बरामद हुए हैं. साथ ही उनके पास से इस ठगी के लिए इस्तेमाल हाेनेवाला पाउडर भी जब्त किया गया है. इसमें छह लोग चोरी करते थे, दो लोग चोरी का सामान रखते हैं तथा एक आरोपी इनके रहने की व्यवस्था करता था. इनका गिरोह काफी बड़ा है. जिसमें पहले रेकी करने के बाद घर में गिरोह के दो से तीन आदमी आते थे. यह लोग बोलते थे कि वे लोग पंतजलि ग्रुप से आये हैं. जिसमें पाउडर से सोना-चांदी के गहनों की सफाई करने की बात कहते थे. गहने लेने के बाद वे पावडर में कुछ देर रखने को कहते थे तथा चकमा देकर सोना लेकर फरार हो जाते थे.

ठगी की शिकार तीन पीड़ितों को वापस किये गये आभूषण

इस मामले में ठगी के शिकार तीन पीड़ितों को उनका सोना वापस किया गया है. जिसमें 23 अक्तूबर की ठगी की शिकार बाजार की आंगनबाड़ी कर्मचारी कुनी रथ, सेक्टर 19 थाना अंचल के हमीरपुर की प्रीति नंदिनी तथा अन्य एक पीड़िता कमला पागल को उनका सोना वापस किया गया है. पुलिस जिला मुख्यालय में डीआइजी के हाथों उनकी सामग्री वापस दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें