14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की शपथ ली

नप नवगछिया में दीपावली और छठ पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सभापति प्रीति कुमारी की ने की. बैठक में सभी पदाधिकारी व पार्षदों ने नप नवगछिया को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने की शपथ ली

नप नवगछिया में दीपावली और छठ पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सभापति प्रीति कुमारी की ने की. बैठक में सभी पदाधिकारी व पार्षदों ने नप नवगछिया को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने की शपथ ली. बैठक में नगर की साफ-सफाई, लाइटिंग, और छठ पूजा में सभी घाटों की सफाई करने का निर्देश दिया है. बैठक में उपसमाहर्ता भागलपुर सह कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवगछिया गरिमा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य मुन्ना भगत, नागेश्वर प्रसाद सिंह, ज्ञान सागर, पार्षद अनूप भगत, विनोद सिंह, कृष्णा पासवान, स्वाति प्रिया, चंपा कुमारी, बी मजी खातून, सितारा खातून, नगमा खातून, कविता देवी, दीपक कुमार, रवि कुमार, पूनम देवी, रवि कुमार मंडल, बलराम कुमार सहित तदर्थ समिति सदस्य व प्रधान सहायक आलोक गुप्ता संतोष कुमार व अन्य नगर कर्मी मौजूद थे.

जदयू जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सोमवार को पटना एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य व समस्त जिला अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में नवगछिया जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिले इसके लिए एक ज्ञापन सौपा. खरीक प्रखंड के पंचायत खैरपुर ग्राम काजीकौरिया में गंगा नदी से विस्थापित लगभग 200 परिवार को बसाने हेतु जमीन मुहैया कराने को लेकर मुख्यमंत्री को जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन के द्वारा इससे अवगत कराया. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने पूर्व में हुए जनसभा में नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की बात कही थी.

महमूद शाह के मकबरा की अतिक्रमित जमीन पर चली जेसीबी, 20-25 घरों को हटाया

शहर के वार्ड 15 में अवस्थित एएसआई संरक्षित महमूद शाह के मकबरा से सटे व कर्बला की जमीन पर दर्जनों लोगों ने झोपड़ीनुमा घर बना कर अतिक्रमित कर लिया था. उच्च न्यायालय के आदेश पर कहलगांव अंचल प्रशासन ने सोमवार को सीओ सुप्रिया के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ जेसीबी चला कर 20-25 घरों को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया. दो दिन पूर्व शनिवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, लेकिन स्थानीय विधायक पवन यादव की पहल पर सामान निकलने के लिए अतिक्रमित लोगों को दो दिनों का समय दिया गया था. सभी को स्वयं अपने घरों से सामान निकाल उसे तोड़ने की बात कही गयी थी. टूटे घरों के लोग मो सुलेमान, सद्दाम, मो मोहित, मदीना खातून, शमसेर, मो शमशीर, कुदूस, मो जब्बार सहित 20-25 लोगों के घरों को तोड़ा गया. इन लोगों ने बताया कि 26 दिनों में तीनों नोटिस दे कर हमलोगों का घर तोड़ दिया. हमलोग बेघर हो गये हैं. हमारे पास एक धूर जमीन नहीं है. हमलोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. सीओ सुप्रिया ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश से अतिक्रमण हटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें