पीएचइडी और नगर पंचायत की उदासीनता की वजह से कहलगांव नपं क्षेत्र में हर पर्व के मौके पर जलापूर्ति बाधित होना नियति बन गई है. दुर्गा पूजा में नवरात्रि के मौके पर सात दिनों तक जलापूर्ति बाधित रही. वहीं काली पूजा, दीपावली में भी शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है. जलापूर्ति बाधित होने का कारण सिंचाई विभाग के गेट के पास कुलकुलिया पंप हॉउस के राइजिंग पाइप में पिछले तीन-चार दिनों से लीकेज है. दिन-प्रतिदिन लीकेज बढ़ता जा रहा था. रविवार की रात्रि सिंचाई विभाग के जमीन पर शहर के कागजी टोला में बसे बाढ़ पीड़ितों ने पाइप लीकेज का पानी कच्चे पक्के घरों में जाने से रोक दिया. ऐसे में पूरे शहर की जलापूर्ति बाधित हो गई. बताया जा रहा है कि पाइप लीकेज के जगह पर पुलिस प्रशासन के द्वारा गिट्टी लदा ओवरलोड वाहनों को खड़ा करके रखा हुआ है. जिससे पीएचइडी विभाग पाइप लीकेज का मरम्मत नहीं कर पा रही है. वहीं ग्रामीणों ने पीएचइडी कर्मियों के साथ कहलगांव थाना में जाकर ट्रक हटाने के लिए गुहार लगयी. इस संदर्भ में पीएचइडी के कनीय अभियंता ने बताया कि लीकेज पाइप के ऊपर ही ट्रक खराब है. बिना ट्रक हटाए मरम्मती संभव नहीं है. इस संदर्भ में प्रभारी थाना अध्यक्ष दुबे देव गुरु ने बताया कि मंगलवार सुबह ट्रक मिस्त्री को बुलाकर ट्रक को हटाया जाएगा.
शाहकुंड में उपमुखिया अरविंद मंडल की कुर्सी बची
कसवा खेरही पंचायत के उपमुखिया अरविंद मंडल के विरुद्ध वार्ड सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को मुखिया पिंकी देवी की उपस्थिति में पंचायत भवन में बैठक हुई. पंचायत के 11 वार्ड सदस्यों ने अरविंद मंडल को सर्वसम्मति से एक बार फिर उन्हें उपमुखिया चुना. मालूम हो कि सात वार्ड सदस्यों ने 18 अक्तूबर को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. बीपीआरओ अविनाश कुमार ने बताया कि उपमुखिया की कुर्सी सर्वसम्मति से बच गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है