प्रतिनिधि, खगड़िया चाहे प्रखंड में विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना हो या प्रधानमंत्री आवास, आवासीय-आय प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हो या अंचल में परिमार्जन सर्वे, दाखिल खारिज का सवाल हो, आम आदमी इसी समस्या से घिरे रहते हैं. जिसका एकमात्र कारण वहां के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार है. इस भ्रष्टाचार के लिए आवाज उठाना होगा. उन्होंने कहा आपको किसी प्रकार की पटना दिल्ली या देश के किसी कोने में स्वास्थ्य संबंधी या अन्य प्रकार के सहायता की बात हो तो आपका पप्पू यादव हर संभव सहयोग करने के लिए संकल्पित है. उक्त बातें पूर्णिया सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खगड़िया में बछौता स्थित शारदा फार्म हाउस में बीते रविवार की रात आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता रामपुर मुखिया कृष्णानंद यादव व संचालन बखरी के पूर्व मुखिया मधुसूदन सिंह व मुल्कराज आनंद ने किया. सांसद पप्पू यादव के जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही समर्थकों द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. महेशखूंट, काजीचक, चैधा, बन्नी, ठाठा, मानसी में पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा ढ़ोल बाजा बजाकर सांसद का स्वागत किया. गाड़ियों के काफिला के साथ चल रहे सांसद पप्पू यादव का जगह-जगह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आमलोगों ने स्वागत किया. आयोजन स्थल शारदा फार्म हाउस पहुंचने पर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने सांसद को बुके भेंटकर स्वागत किया. जिसके बाद समारोह कमेटी के विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, समाजसेवी हेमंत कुशवाहा, मुखिया कृष्णा नन्द यादव, शशिभूषण कुमार सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव, समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू, रविदासिया संघ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, अमरेश कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार यादव, कविरंजन यादव, नीलेश कुमार, नीलेश यादव, मनीष सम्राट, बलराम चौरसिया और पंसस गौतम सक्सेना ने सांसद पप्पू यादव और युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी को माला पहनाकर अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता मध्य बोरने पंचायत के मुखिया शशिभूषण सिंह ने सांसद श्री यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम,अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, स्वराज्य इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सांसद की हर वक्त सेवा के लिये तैयार रहने की सराहना की. युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है