17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस आज, 31 को दीपावली व 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा 3 को भैयादूज

धनतेरस आज, 31 को दीपावली

खगड़िया धनतेरस को लेकर बाजार सज गया है. मंगलवार को धनतेरस है. 30 को नर्क चतुर्दशी व छोटी दिवाली और 31 अक्तूबर को दीपावली व लक्ष्मी पूजा होगी. 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा व 3 नवंबर को भाई-बहन का त्योहार भैयादूज मनाया जायेगा. लगातार छह दिनों तक त्योहार है. इसे लेकर बाजार में भी रौनक चरम पर है. सोमवार को बाजार धनतेरस को लेकर सज गया है. राजेंद्र चौक से लेकर चौक-चौराहों पर दुकानें सज गयी है. सर्वाधिक भीड़ सर्राफा बाजार, बाइक शो रूम, ट्रैक्टर शो रूम में देखा गया. ग्राहकों द्वारा अगली बुकिंग कराई जा रही थी. मंगलवार सुबह से ही शो रूम में खरीदारों की भीड़ लग जायेगी. फुटपाथ से लेकर शोरूम तक गुलजार रहेगा.

सोना-चांदी व आभूषण बाजार भी है तैयार

सोना-चांदी व आभूषण बाजार भी सजकर तैयार है. सोना-चांदी की कीमत में उछाल के बावजूद ग्राहक अग्रिम बुकिंग करा रहे हैं. सर्राफा कारोबारी कार्तिक लाल सर्राफ ने बताया कि सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की खरीदारी लोग धनतेरस के दिन खरीदते हैं. सोमवार को ग्राहकों ने बुकिंग कराया है. उन्होंने बताया कि 22 कैरेट सोना 73800 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी का सिक्का 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि पुराना सिक्का 1800 रुपये में उपलब्ध है. वहीं रूप श्री सर्राफ ने बताया कि धनतेरस, दीपावली से लेकर काली पूजा तक त्योहारी मौसम रहता है. इसके बाद लगन आने वाला है. ठंड के लगन की खरीदारी लोग धनतेरस से शुरू कर देते हैं. धनतेरस में शगुन के रूप में सोना-चांदी का सिक्का जरूर खरीदते हैं.

बाइक शो रूम व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर लगी रही भीड़

ऑटो मोबाइल सेक्टर में सर्वाधिक भीड़ बाइक शो रूम में देखी गयी. जुबली बजाज शो रूम में ग्राहकों को बाइक के साथ हेलमेट फ्री में दिया जा रहा है. जुबली बजाज बाइक के प्रोपराइटर अंकुर चौधरी ने बताया कि बजाज के सभी मॉडल को ग्राहकों ने बुक कराया है. वहीं मैनेजर सोनू कुमार ने बताया कि बाइक ग्राहकों को 5 हजार रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है. किसी भी गाड़ी के खरीदारी पर हेलमेट फ्री व सीट कवर फ्री में दिया जा रहा है. अब तक 130 बाइक की बुकिंग हो चुकी है. खगड़िया हीरो के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया कि सोमवार तक हीरो के सभी मॉडलों की बुकिंग की गयी है. सर्वाधिक बुकिंग स्पलेंडर व ग्लैमर की बुकिंग हुई है. अब तक 183 हीरो बाइक की बुकिंग हुई है. ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें