12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: दिवाली से पहले बिहार में दस्तक देगी ठंड! इन जिलों में बादलों का रहेगा कब्जा

Bihar Weather: बिहार में 'दाना' तूफान का असर लगभग अब खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 10 जिलों में आज बादल छाए रहेंगे. वहीं, एक-दो जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

Bihar Weather: बिहार में ‘दाना’ तूफान का असर लगभग अब खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 10 जिलों में आज बादल छाए रहेंगे. जिसमें अररिया, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर शामिल हैं. वहीं, एक-दो जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में पुरवा हवा चल रही है. जिसकी रफ्तार अभी सामान्य है. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम सामान्य रहेगा. दीपावली बाद नवंबर के पहले हफ्ते से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी.

मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने क्या बताया?

नवंबर में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. लेकिन, दिसंबर से तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. जिससे किसानों को फायदा हो सकता है. रबी फसल के लिए ठंड बेहद जरूरी है- एसके पटेल, मौसम वैज्ञानिक

Also Read: गया में होगा Jaya Kishori का सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, तैयारियां शुरू

इस सीजन अब तक सिर्फ 17 एमएम बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में इस सीजन अब तक सिर्फ 17 एमएम ही बारिश हुई है. जो सामान्य से 66% कम देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश गया और सबसे कम जमुई में हुई है. विभाग ने 7 जिलों का आंकड़ा जारी किया है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें