17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार्ज करते वक्त स्कूटी की बैटरी में विस्फोट, कमरे में लगी आग

इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी घर में चार्ज करते समय उसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे कमरे में आग लग गयी. एक युवक झुलस गया. उसने जान बचाने के लिए घर से छलांग लगा दी, जिससे गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया. उसे एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान राणा नस्कर (27) के रूप में हुई है.

कोलकाता.

इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी घर में चार्ज करते समय उसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे कमरे में आग लग गयी. एक युवक झुलस गया. उसने जान बचाने के लिए घर से छलांग लगा दी, जिससे गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया. उसे एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान राणा नस्कर (27) के रूप में हुई है. उधर, खबर पाकर लेक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुए. यह घटना प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित बस्ती में सोमवार सुबह पांच बजे हुई. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसकी चपेट में आसपास के छह कमरे भी आ गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, राणा अपने कमरे में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रहा था. सुबह करीब पांच बजे बैटरी में जोरदार विस्फोट हुआ और कमरे में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से राणा झुलस गया. पड़ोसियों का कहना है कि लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आ गये. गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से आग और फैल गयी. दमकलकर्मियों ने अन्य घरों से दो सिलिंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के कारण इलाके में काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति रही. अग्निकांड में छह कमरे बुरी तरह से जल गये.

स्थानीय लोग बोले, रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट से लगी आग

वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि कमरे में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से आग लगी थी. अब फोरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर आग लगने से जुड़े सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें