22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस में आज दुमका में 80-85 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

दुमका में 750 से अधिक बाइक व 50 से अधिक कार की बुकिंग

दुमका. उपराजधानी में धनतेरसा को लेकर बाजार सज चुका है. पिछले चार-पांच दिनों से बूंदाबांदी बारिश से कारोबारियों की चिंता बढ़ी हुई थी, पर सोमवार को मौसम बिल्कुल साफ हो गया, तो बाजार की भी चहल पहल बढ़ गयी. इस बार धनतेरस में लगभग अस्सी से पचासी करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद लगायी जा रही है. जिले में इस बार लगभग साढे सात सौ मोटरसाइकिलों की बिक्री होने का अनुमान है. धनतेरस पर दोपहिया शोरूम होडा, हीरो, रॉयल एनफिल्ड, यामाहा, महिंद्रा, बजाज, केटीएम आदि की शोरूमों में भारी संख्या में बाइक को पूर्व से हुई बुकिंग के आधार पर रेडी टू डिलेवरी पॉजिशन में रखा गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी अधिक दोपहिया वाहनों की बुकिंग हुई है. हीरो बाइक शोरूम में 213 वाहनों की एडवांस बुकिंग हुई है. होंडा कंपनी की 248 दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. बाइक्स होंडा के प्रोपराईटर संजय अग्रवाल का कहना है कि धनतेरस पर और अधिक वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है. हीरो शोरूम में बाइक खरीदारी करने पर ग्राहकों को 2500 से 12 हजार रुपए तक की नगद छुट दी गई है. साथ ही अमेजन एवं फ्लिपकार्ट में भी भारी छूट दी गई है. वहीं न्यूनतम ब्याज दर में तथा 1999 रुपए के डाउन पेमेंट में वाहन फाइनांस की जा रही है, जबकि बजाज कम्पनी के 112 एवं केटीएम-13 दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं टीवीएस कम्पनी के 80 बाइकों की एडवांस बुकिंग हुई है. मैजेस्टिक आसॅटो बाइक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने बताया कि रॉयल एनफिल्ड के क्लासिक व हंटर मॉडल की जबरदस्त डिमांड है. दुमका शोरूम में एक सौ पचास बाइक की बुकिंग की जा चुकी है. धनतेरस पर बाइक के साथ एक्ससेरीज भी दी जा रही है. एडवांस बुकिंग के आधार पर ही दुकानदारों ने अच्छे व्यवसाय होने की उम्मीद जताई है. धनतेरस पर चारपहिया वाहनों की भी एडवांस बुकिंग हुई है. दुमका शहर में मारुति के अलावा हूंडिए,नेक्सा,महेन्द्रा सहित अन्य कई कम्पनियों के शोरुम है. इन सभी शोरुम में काफी दिनों पहले ही चारपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. वहीं, महेंद्रा कंपनी के अलावा टाटा कंपनी के बड़े वाहन हाइवा, जेसीवी, ट्रक सहित अन्य वाहनों की भी बुकिंग हुई है. धनतेरस पर सोने-चांदी की दुकानें भी सजधज कर तैयार हो चुकी है. सोने की कीमतों में उछाल होने के कारण इस वर्ष आभूषण व्यवसायी थोड़े सशंकित है. इस दिन गणेश-लक्ष्मी के चित्र बने चांदी के सिक्के व सोने की गिन्नी की खूब बिक्री होती है. धनतेरस पर चांदी का सिक्का लेना लोग नहीं भूलते है. इस दिन को चांदी का सिक्का लेना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एलईडी टीवी, फ्रीज, एसी, लैपटॉप, गिजर,वाशिंग मशीन आदि की भी बुकिंग हुई है. दुमका शहर में करीब दो दर्जन इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की दुकानें है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें