11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और नाबालिग के मां बनते ही उसके पति पर रेप, पॉक्सो व पीसीएम एक्ट का केस

अधिकारी आकर शादी रोक देते हैं. कुछ मामलों में तो मंडप में ही शादी रोक दी गयी. इसके बावजूद भी कई नाबालिग बच्चियों की शादियां हो जा रही है.

दो माह के अंदर सिर्फ जामुड़िया इलाके में ही कुल पांच मामले हुए हैं दर्ज गर्भवती हालत में नाबालिग बच्चियों के अस्पताल में दाखिल होते ही पुलिस को दी जाती है सूचना, जांच के बाद पुलिस करती है कार्रवाई

आसनसोल/जामुड़िया. नाबालिग बच्चियों के मां बनते ही उनके पतियों पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई से जामुड़िया इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दो माह के अंदर पांच युवकों पर नाबालिग बच्चियों से शादी करने और उन्हें गर्भवती बनाने के आरोप में दुष्कर्म, पॉक्सो और बाल विवाह निषेध (पीसीएम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है. रविवार को जामुड़िया थाना क्षेत्र के न्यू केंदा माटीधौड़ा इलाके के एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. युवक की नाबालिग पत्नी ने गच 19 सितंबर को आसनसोल जिला अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था. यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायी. केंदा पुलिस फांड़ी के अवर निरीक्षक लक्ष्मीनारायण दे की शिकायत पर युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 और बाल विवाह निषेध कानून की धारा नौ के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामला दर्ज होने की सूचना मिलते ही युवक फरार हो गया है.

गौरतलब है राज्य सरकार ने नाबालिग बच्चियों के शादी रोकने को लेकर स्कूल स्तर पर कन्याश्री टीम तैयार की है. यदि कोई बच्ची कुछ दिनों तक लगातार स्कूल नहीं आती है तो यह टीम उस बच्ची की पूरी स्थिति की रिपोर्ट तैयार करती है. यदि मामला शादी का है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जाती है. अधिकारी आकर शादी रोक देते हैं. कुछ मामलों में तो मंडप में ही शादी रोक दी गयी. इसके बावजूद भी कई नाबालिग बच्चियों की शादियां हो जा रही है. नाबालिग रहने के दौरान यदि कोई कोई बच्ची गर्भवती होकर किसी भी अस्पताल में दाखिल होती है तो अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना स्थानीय थाना को देनी होती है. जिसके आधार पर पुलिस जांच करके कार्रवाई शुरू करती है. दो माह के दौरान जामुड़िया थाने में ही कुल पांच मामले दर्ज हुए हैं. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

16 साल की उम्र में हुई शादी और 17 साल में मां बनी, फंस गया पति

जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा पुलिस फांडी अंतर्गत न्यू केंदा माटीधौड़ा इलाके के निवासी की पत्नी गत छह सितंबर को गर्भवती हालत में आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल हुई. आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 17 साल थी. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने आसनसोल साउथ थाने को दी. नाबालिग के0 जामुड़िया थाना इलाके की होने के कारण आसनसोल साउथ थाने से यह मैसेज जामुड़िया ओसी को भेज दिया गया. जामुड़िया ओसी ने जांच का दायित्व अवर निरीक्षक लक्ष्मीनारायण दे को सौंपा. श्री दे ने जिला अस्पताल में आकर जानकारी हासिल की. जिसके आधार पर शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत में बताया कि छह सितंबर को नाबालिग गर्भवती हालात में अस्पताल में दाखिल हुई. डिलीवरी का समय पूरा नहीं होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गयी. पुनः वह 18 सितंबर को जिला अस्पताल में दाखिल हुई. डॉ स्वागत चक्रवर्ती की निगरानी में गत 19 सितंबर को उसने एक पुत्र को जन्म दिया और 21 सितंबर को अस्पताल से उसकी छुट्टी हो गयी. मां बनी उस बच्ची के जन्मतिथि से जुड़े सारे कागजात के आधार पर उसकी उम्र बच्चे को जन्म देने के दौरान 17 साल पायी गयी. ऐसे में उसकी शादी कम से कम एक साल पहले हुई थी. नाबालिग बच्ची से शादी करने और उसे मां बनाने के खिलाफ उसके पति पर मामला दर्ज हुआ.

62 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग के साथ किया लगातार दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

कुल्टी. कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकतोड़िया पुलिस फांड़ी के अंतर्गत बोदी, नीचूपाड़ा इलाके का निवासी अनिल मुदी (62) को पुलिस ने स्थानीय एक 16 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पिछले पांच माह से लगातार दुष्कर्म करने की शिकायत पर गिरफ्तार किया. पीड़िता की परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कुल्टी थाना कांड संख्या 557/24 में आइपीसी की धारा 376(2)(एन)/506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. शिकायत में बताया गया कि पिछले पांच माह से उसने बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया है और किसी को बताने पर बुरे अंजाम की धमकी देता रहा है. बच्ची के गर्भवती होने पर इसकी जानकारी मिली. जिसके उपरांत शिकायत दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें