Patna Metro Accident: पटना मेट्रो निर्माण के दौरान सोमवार की रात को बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन पटना मेट्रो में काम कर रहे मजदूरों को यह पता नहीं होगा कि जहां एकतरफ दिवाली और छठ त्योहार को लेकर वो परिवार के लिए मेहनत मजदूरी कर रहे हैं तो वहीं इस रात को उनके ऊपर काल मंडरा रहा है. अचानक टनल के अंदर हुए एक हादसे ने कई परिवारों में कोहराम मचा दिया. पटना मेट्रो के अधिकारी इस हादसे में एक मजदूर की मौत का दावा कर रहे हैं जबकि मजदूरों का दावा है कि तीन कर्मियों की जान इस हादसे में गयी है.
पटना मेट्रो निर्माण के दौरान हादसा
सोमवार की रात पटना मेट्रो निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के लिए काली रात साबित हुई. पटना यूनिवर्सिटी और एनआईटी के बीच पटना मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है. यहां टनल का काम चल रहा है और सोमवार की रात को इसी टनल के अंदर कुछ मजदूर काम करने के लिए उतरे थे. इस दौरान ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने चारो तरफ हाहाकार मचा दिया. अचानक टनल के अंदर मिट्टी धंस गयी और मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
ALSO READ:
Patna Metro: पटना मेट्रो में काम के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, जानिए पूरी घटना…
टनल के अंदर मिट्टी धंसी
टनल के अंदर मिट्टी धंसी तो मजदूरों की जिंदगी भी अंदर ही फंस गयी. पटना मेट्रो के अधिकारी का कहना है कि हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है जबकि दो जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मजदूरों ने तीन मौत का किया दावा
वहीं मौके पर मौजूद मजदूरों ने मीडिया को बताया कि एक नहीं तीन लोगों की मौत हुई है. जिनमें एक टीबीएम ऑपरेटर, एक उसके हेल्पर और एक लोको पायलट शामिल हैं. कई और मजदूर अंदर टनल में फंसे हैं.
मजदूरों ने किया हंगामा
मजदूरों ने इस हादसे के बाद मौके पर हंगामा भी किया. उनका आरोप है कि काम करने के दौरान कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. रेस्क्यू में देरी का आरोप उन्होंने लगाया. इधर जब इस हादसे की जानकारी हुई तो प्रशासन भी सक्रिय हुई. बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती मौके पर हुई. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
टनल के अंदर जाने पर ही स्थिति होगी साफ
वहीं पटना मेट्रो के अधिकारी का कहना है कि तमाम स्थिति रेस्क्यू शुरू होने के बाद ही साफ होगी. जब टनल के अंदर टीम जाएगी तो कुछ सामने आ सकेगा. फिलहाल कई मजदूरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.