Jharkhand Naxal News, सैकत चटर्जी (पलामू) : पलामू में पुलिस को फिर से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. इस बार प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के तीन कमांडर पुलिस के हत्थे चढ़े है. उनके पास से एक 47 हथियार और उसमे इस्तेमाल होने वाले गोली भी मिली है. गिरफ्तार नक्सली नेताओं से पूछताछ के साथ-साथ आगे का सर्च ऑपरेशन जारी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.
तीनों नक्सली कमांडर कई घटनाओं के आरोपी
सूत्रों के अनुसार पलामू पुलिस ने एके 47 के साथ टीएसपीसी के जिन तीन कमांडरों को गिरफ्तार किया है उनपर पलामू, लातेहार और चतरा में कई बड़े नक्सली वारदातों के आरोप हैं. इनपर पुलिस पर हमला, लैंड माइंस विस्फोट, हत्या आदि के कई संगीन मामले दर्ज है. पुलिस की एक विशेष टीम इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि और जानकारी हासिल किया जा सके.
सीमावर्ती इलाके से हुई है गिरफ्तारी
तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी पलामू, चतरा और लातेहार के सीमावर्ती इलाके से हुई है. पुलिस को गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके 47, एके 47 की गोली समेत अन्य सामान भी मिले हैं. इनके पास से बरामद सामानों की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि कोई अन्य जानकारी मिल सके. इनके पास से जो भी कागज मिले है उनसे भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. ऐसा समझा जा रहा है की इन तीनों नक्सली कमांडरों से पुलिस कई राज उगलवा लेगी. पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के कई दस्तावेज भी मिले हैं जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है.
कई संगीन आरोप है तीनो पर
पुलिस अभी तक इतना पता कर पाई है की इन तीनों पर कई संगीन आरोप है. सूत्रों के अनुसार 2023 के अंतिम महीनों में चतरा के इलाके में जब पुलिस पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चला कर लौट रही थी तब उन पर टीएसपीसी के नक्सलियों ने हमला किया था. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे. गिरफ्तार नक्सली कमांडर इस हमले के आरोपी है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले पलामू के इलाके में टीएसपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. ये तीनों उसमें भी शामिल थे ऐसा माना जा रहा है.
प्लानिंग ऑपरेशन का नतीजा है यह गिरफ्तारी
मुठभेड़ की घटना के बाद से पलामू पुलिस टीएसपीसी के नक्सलियों को पकड़ने के लिए प्लानिंग के तहत अभियान शुरू किया था. सूत्रों की माने तो इसी अभियान के तहत तीनों नक्सली पकड़े गए हैं. पुलिस के निकट सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले इन तीनों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. इनके पकड़े जाने से टीएसपीसी को बड़ा झटका लगेगा.