12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur Dhanteras 2024: सज गया बाजार, आज होगी जमकर खरीदारी, जानिए शुभ मुहूर्त

Muzaffarpur Dhanteras 2024: धनतेरस की खरीदारी को लेकर जिले का मार्केट पूरी तरह सज चुका है। आज धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रोनिक्स सामानों की बिक्री अधिक होगी। उसके लिए कल से ही बुकिंग चालू है।

Muzaffarpur Dhanteras 2024: सुख-समृद्धि का पर्व धनतेरस के लिए बाजार तैयार हो चुका है. मंगलवार की सुबह से ही धनतेरस पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी. सोमवार की शाम में ही पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज चुका था. सर्राफा मंडी की रौनक देखते ही बन रही थी. यहां सभी प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था. इसके अलावा हैलोजन लाइट से चकाचौंध करती रोशनी लोगों को आकर्षित कर रही थी. सर्राफा दुकानों में नए वेराइट के गहनों का डिस्पले लोगों को बाहर से ही आकर्षित कर रहे थे. तिलक मैदान स्थित इलेक्ट्रॉनिक मंडी रोशनी से जगमग था. यहां धनतेरस पर बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही थी. 

पार्क लाइट व झालर बल्ब की डिमांड अधिक

इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से फ्रिज और एलइडी टीवी की सबसे अधिक बुकिंग हुई. यहां के इलेक्ट्रिक दुकानों से रंग- बिरंगे बल्बों की खरीदारी का जमावड़ा लगा हुआ था. झालर वाले बल्ब और पार्क लाइट की सबसे अधिक डिमांड रही. गरीबनाथ मंदिर रोड और सरैयागंज में सजावट वाले दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. रंगोली बनाने के लिए कलर, तोरण द्वार, कैंडल और झूमर की सबसे अधिक खरीदारी हुई. इसके अलावा शुभ लाभ और लक्ष्मी-गणेश वाले स्टिकर भी खूब बिके. दोनों जगहों पर सड़क किनारे लगे स्टॉल पर भी ग्राहकों का तांता लगा था. खरीदारों की भीड़ के कारण इस रोड में घंटों जाम लगा रहा. इस बार पीतल के दीप की भी अधिक डिमांड रही. बर्तन दुकानों में पीतल की दीप की खरीदारी के लिए लोगों का तांता लगा था. ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की काफी भीड़ रही. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जमकर बुकिंग हुई.

ये है शुभ मुहूर्त

इस बार धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 11.07 से शुरू हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना- चांदी, भूमि, भवन, वाहन सहित अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर की दोपहर 11बजे से हो रही है. त्रयोदशी तिथि का समापन 30 अक्तूबर की दोपहर 1.05 बजे तक होगा. इस दिन धन्वंतरि जयंती, नरक चतुर्दशी और हनुमान जयंती मनायी जायेगी. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जायेगी. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ समय सुबह 11:07 बजे से अगले दिन दोपहर 1.05 बजे तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें