20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग को छापे में 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला, 70 लाख नकद बरामद

Income Tax Raid In Jharkhand: शुक्रवार को झारखंड में आयकर विभाग की चल रही छापेमारी समाप्त हो गयी. इस दौरान हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला है. साथ ही 70 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है.

रांची : आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये हैं. साथ ही छापेमारी के दौरान मिली नकद राशि का व्यापारियों के बुक्स ऑफ एकाउंट से मिलान करने के बाद 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया है. आयकर विभाग ने 150 खातों को फ्रीज करने से संबंधित आदेश बैंकों को भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक तीन किलोग्राम से अधिक जेवरात मिलने की भी सूचना है.

Also Read: रांची के विधायक सीपी सिंह खास बातचीत में बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव, जीत का मार्जिन 50 हजार करने का लक्ष्य

आयकर विभाग ने शुक्रवार से शुरू की थी छापेमारी

आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के सहारे पैसों की लेन-देन की सूचना पर शुक्रवार को रांची, जमशेदपुर,गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी शुरू की थी. कुल मिलाकर 35 ठिकानाें पर छापामारी की गयी. इसमें से जमशेदपुर के तीन व्यापारियों के ठिकानों पर चौथे दिन भी छापेमारी जारी रही. इनमें संजय पलसनिया, संजय अग्रवाल और शरद पोद्दार के नाम शामिल हैं. आयकर ने छापेमारी के दायरे में उन सभी व्यापारियों को शामिल किया था, जिनका संबंध हवाला कारोबार से है.

Also Read: कौन हैं बाबा कार्तिक उरांव, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें