Singham Again: रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्राफ जैसे स्टार्स हैं. इसके अलावा, अर्जुन कपूर विलेन के रोल में धमाल मचा रहे हैं. उनके खूखांर लुक को हर कोई पसंद कर रहा है. अब सिंघम अगेन के डायलॉग लेखक मिलाप जावेरी ने बताया कि रोहित शेट्टी ने अर्जुन को क्यों इतनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कास्ट किया. जबकि एक्टर की पिछली फिल्में फ्लॉप रही थी.
अर्जुन कपूर की कौन सी फिल्में हुई फ्लॉप
फिल्म इंडस्ट्री में अर्जुन कपूर का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. साल 2012 में इशकजादे के साथ अपनी शुरुआत करने के बाद वह कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, उनकी कई फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं और वे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इनमें पानीपत, द लेडीकिलर और कुट्टी शामिल हैं. हालांकि दिबाकर बनर्जी की ओर से निर्देशित उनकी मूवी संदीप और पिंकी फरार को क्रिटिक्स ने पसंद किया, लेकिन ये भी सुपरहिट नहीं रही.
रोहित शेट्टी ने क्यों अर्जुन कपूर को सिंघम अगेन में किया कास्ट
रोहित शेट्टी की कास्टिंग चॉइस के बारे में पूछे जाने पर मिलाप जावेरी ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा, “निर्देशक ने सिंघम अगेन के लिए अर्जुन कपूर में प्रतिभा और जुनून देखा. उनका मानना था कि अर्जुन कपूर को बस सही मौके की जरुरत है और यही उनका टैलेंट है. एक बार फिल्म रिलीज होने के बाद, हम देखेंगे कि रोहित कितने सही थे.”
रोहित शेट्टी की तारीफ में मिलाप जावेरी ने कही ये बात
मिलाप जावेरी ने एक फिल्म निर्माता के रूप में रोहित शेट्टी की तारीफ की और कहा, “उन्होंने अर्जुन को अपने परिवार के रूप में एक्सेप्ट किया है. उनका मानना है कि वो कॉप यूनिवर्स में एक जबरदस्त वैल्यू एडिशन करेंगे.” उन्होंने कहा, रोहित भारत के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं और वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं. सिंघम अगेन 2014 में आई रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम 2 का सीक्वल है. फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.