Bihar News: भागलपुर में नशे की लत के कारण दोस्त के बहकावे में आकर एक युवक ने अपने घर के गहने बेच दिए. इशाकचक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर भट्टा रोड निवासी ने खरीदार दुकानदार सहित दोस्त के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. जब पुलिस के पास यह मामला गया तो पुलिस के सामने भी थोड़ी देर के लिए संशय की स्थिति आ गयी. युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि कैसे नशे की लत में पड़कर उसके बेटे ने अपने घर के ही गहनों को बेचना शुरू कर दिया.
बेटे की शिकायत लेकर पिता पहुंचे थाने
भागलपुर शहर के युवाओं को नशे की लत अब अपराध की दुनिया में धकेल रही है. वे अपने घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इशाकचक थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व दर्ज घर से आभूषणों की चोरी के मामले में इस्लामनगर स्थित भट्टा रोड के रहने वाले एक व्यक्ति ने इशाकचक थाना में आवेदन देकर अपने बेटे सहित उसके दोस्त और उनके घर से चोरी हुए आभूषणों को खरीदने वाले दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.
ALSO READ: Bihar News: ‘रंगदारी नहीं दोगे तो गोली खाओ…’ पटना में कारोबारी पर फायरिंग करके भागे बदमाश
लाखों के जेवरात बेचकर नशे की लत को पूरा किया
युवक के पिता ने अपने आवेदन में बताया है कि नशे की लत में अपने दोस्त के बहकावे में आकर घर से लाखों रुपये के जेवरात बेच दिया. फिर नशे की लत को पूरा किया. मामला जब इशाकचक थाना पहुंचा तो पुलिस भी एक बार हैरत में पड़ गयी कि आखिर मामले में किसे आरोपित बनाया जाये और किसके विरुद्ध कार्रवाई की जाये. आखिरकार पुलिस ने नशे की चपेट में आए युवक के पिता के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक से पुलिस ने उगलवाया सच
युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा नशे की लत में पड़ गया है. कई जेवरात की चोरी हो जाने के बाद उन्होंने अपने बेटे की गतिविधि का आकलन शुरू किया. सख्ती से पूछताछ करने पर उनके बेटे ने सारी बातों का खुलासा किया. उनके घर से अब तक सोने का चेन, सोने की कान की बालियां, सोने की अंगूठी, चांदी के कई पायल चोरी की गयी. उनके बेटे फैजान ने अपने दोस्त अकील के कहने पर घर से जेवरातों की चोरी कर लाडली ज्वेलर्स नामक दुकान में बेच दिया. इस बात का पता लगने पर वह मामले की शिकायत लेकर सीधा इशाकचक थाना पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.