Diwali 2024: धनतेरस और दिवाली अवसर पर हर साल देशभर में सोने और चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व होता है, और इस दिन पर लोग अधिकतर सोना-चांदी के गहनों, सिक्कों या बार में निवेश करते हैं. इस खास मौके पर कई कंपनियां अपने ग्राहकों को सोना-चांदी खरीदने के लिए घर बैठे डिजिटल माध्यम प्रदान कर रही हैं. इसी कड़ी में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस ने भी एक नई डिजिटल गोल्ड सेवा स्मार्ट गोल्ड लॉन्च की है, जिसमें ग्राहक केवल 10 रुपये से सोना खरीद सकते हैं.
क्या है जियो का स्मार्ट गोल्ड
जियो का स्मार्ट गोल्ड, एक डिजिटल गोल्ड सेवा है जिसे खासतौर पर इस धनतेरस के लिए लॉन्च किया गया है. इसके अंतर्गत, ग्राहक अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर जियो फाइनेंस ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. यह गोल्ड पूरी तरह से 100 फीसदी शुद्ध 24 कैरेट सोना है, जिसे ग्राहक कहीं भी और कभी भी निवेश कर सकते हैं. ज्वेलरी स्टोर के चक्कर लगाने और लंबी कतारों में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं है. ग्राहक आसानी से अपने निवेश को मैनेज कर सकते हैं और जब चाहें उसे नकद, सिक्कों या सोने के आभूषण में परिवर्तित कर सकते हैं.
Also Read:
10 रुपये से शुरू करें निवेश
जियो स्मार्ट गोल्ड सेवा में ग्राहकों को केवल 10 रुपये से सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. इसके जरिए अब सोने में निवेश करना आम आदमी की पहुंच में भी आ गया है. ग्राहक अपने बजट के अनुसार कुल राशि या सोने के ग्राम के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. यह सुविधा विशेषकर उन लोगों के लिए है जो छोटी राशि से शुरुआत करना चाहते हैं या धीरे-धीरे सोने में निवेश करने का विचार रखते हैं.
डिजिटल गोल्ड के विकल्प,ग्राम में निवेश और सिक्कों की होम डिलीवरी
स्मार्ट गोल्ड के तहत जियो फाइनेंस ऐप पर दो प्रकार के निवेश विकल्प दिए गए हैं:
कुल राशि के हिसाब से निवेश – ग्राहक अपनी पसंद की राशि चुनकर उतने मूल्य का सोना खरीद सकते हैं.
ग्राम में निवेश – ग्राहक सोने की मात्रा यानी ग्राम के आधार पर भी निवेश कर सकते हैं.
ग्राहक 0.5 ग्राम या उससे अधिक के सोने की होल्डिंग पर फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, और 10 ग्राम के सिक्के उपलब्ध हैं, जिन्हें सीधे ऐप से ऑर्डर कर होम डिलीवरी ली जा सकती है.
Also Read: Diwali 2024: अब दिवाली पर पटाखों से डर नहीं, PhonePe के 9 रुपये के बीमा प्लान से मिलेगी सुरक्षा
सुरक्षित और इंश्योर्ड वॉल्ट में सोने की स्टोरेज
जियो का स्मार्ट गोल्ड, सोने की सुरक्षा को अत्यधिक प्राथमिकता देता है. ग्राहकों के द्वारा खरीदा गया सोना एक इंश्योर्ड वॉल्ट में सुरक्षित रखा जाता है. यह वॉल्ट पूरी तरह से बीमाकृत है, जिससे सोने की चोरी या क्षति की चिंता समाप्त हो जाती है. ग्राहक किसी भी समय ऐप पर अपने सोने की लाइव मार्केट कीमत देख सकते हैं और अपने निवेश के मूल्य पर नजर रख सकते हैं.
लाइव मार्केट कीमत की जानकारी
जियो फाइनेंस ऐप के स्मार्ट गोल्ड फीचर में ग्राहकों को सोने की ताजा कीमतों का अद्यतन मिलता है. निवेश के दौरान ग्राहकों को अपने सोने की वर्तमान कीमत और उनके निवेश की वैल्यूशन के बारे में जानकारी मिलती रहती है. इससे निवेशक किसी भी समय अपने निवेश के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बाजार की स्थिति के अनुसार अपनी रणनीति बना सकते हैं.
एक मिनट में खरीदें गोल्ड
जियो का स्मार्ट गोल्ड एक सहज और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करता है. ऐप पर ग्राहक अपने खाते से सोने की खरीद केवल एक मिनट में पूरी कर सकते हैं. पॉलिसी के अनुसार, ग्राहक के लिए सोना खरीदने की पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है. ग्राहक को ऐप पर सिर्फ कुछ साधारण जानकारी भरनी होती है और पेमेंट के बाद निवेश पूरा हो जाता है.
पारिवारिक कवरेज के साथ फायदा
इस डिजिटल गोल्ड योजना में ग्राहकों को न केवल व्यक्तिगत बल्कि पारिवारिक कवरेज का भी लाभ मिलता है. एक परिवार में चार सदस्य, जिसमें ग्राहक स्वयं, उनके जीवनसाथी और दो बच्चे शामिल हो सकते हैं. इसे खरीदते समय ग्राहक को कुछ सामान्य जानकारी साझा करनी होगी, जिससे किसी अप्रत्याशित वित्तीय जोखिम की स्थिति में भी यह निवेश सुरक्षा प्रदान करेगा.
Also Read: भूलकर भी न करें ये 6 ट्रांजैक्शन, वरना इनकम टैक्स पीछा नहीं छोड़ेगा
Also Read: एटीएम से जुड़े 10 ऐसे काम जिसे नहीं जानते हैं ग्राहक, बैंक भी नहीं देते जानकारी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.