Dhanteras 2024 Choghadiya Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में धनतेरस का अत्यधिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. पंचांग के अनुसार, धनतेरस का पर्व आज 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. यह पर्व धन और स्वास्थ्य से संबंधित है. इस दिन धन के लिए कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जबकि स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि की आराधना की जाती है. आज हम यहां बताने जा रहे हैं चौघड़िया मुहूर्त
Dev Uthani Ekadashi 2024 Date: इस दिन है देवउठनी एकादशी, जानिए कब से होगी शुभ कार्यों की शुरुआत
Dhanteras 2024: आज भगवान शिव के पूजन के साथ धनतेरस का त्यौहार आरंभ, पूजा के बाद लगाएं ये भोग
त्रयोदशी तिथि में पूजन के लिए स्थिर लग्न
29 अक्टूबर, मंगलवार को स्थिर लग्न कुम्भ दोपहर 01:50 से 03:10 बजे तक रहेगा.
29 अक्टूबर, मंगलवार को स्थिर लग्न वृष रात 06:25 से 08:00 बजे तक रहेगा, जिसमें 07:15 से 08:00 बजे तक लाभ चौघड़िया उपलब्ध होगी.
29 अक्टूबर, मंगलवार को स्थिर लग्न सिंह मध्य रात्रि 01:00 से 03:00 बजे तक रहेगा, साथ ही शुभ चौघड़िया 01:00 से 03:00 बजे तक उपलब्ध होगी.
30 अक्टूबर, बुधवार को स्थिर लग्न वृश्चिक सुबह 07:40 से 09:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान 07:30 से 09:00 बजे तक अमृत चौघड़िया प्राप्त होगी.
उपरोक्त समय में की गई खरीदारी और माता लक्ष्मी का पूजन अत्यंत शुभ फलदायी होता है. इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन और खरीदारी स्थिर लग्न में विशेष रूप से लाभकारी होती है.