Khadi Mall Muzaffarpur: बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने आज मुजफ्फरपुर में खादी मॉल का उद्घाटन किया. धनतेरस के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में खादी, हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मॉल जनता को समर्पित किया गया.
इस अवसर पर बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री ने क्या कहा
इस अवसर पर नीतीश मिश्रा ने कहा, खादी मॉल मुजफ्फरपुर न केवल खादी उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार स्थापित करेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को भी रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने मुजफ्फरपुर के नागरिकों से अपील की कि वे खादी उत्पादों को अपनाकर स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करें.
खादी मॉल की विशेषताएं और उद्देश्य
मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड स्थित पी एंड टी चौक पर 41,500 वर्ग फीट में निर्मित इस खादी मॉल का निर्माण पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत किया गया है. मॉल में खादी के कपड़ों, हस्तशिल्प, और स्वदेशी सामानों का प्रदर्शन किया गया है, जिससे स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को एक व्यापक मंच मिलेगा और खादी की लोकप्रियता को प्रोत्साहन मिलेगा.
उद्योग विभाग की योजनाओं का विस्तार
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस मॉल को पटना में स्थित खादी मॉल की सफलता के बाद शुरू किया है, और अब सरकार का उद्देश्य प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी ऐसे मॉल खोलना है. मॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, लघु उद्यमी योजना, स्टार्ट-अप योजना, PMEGP, PMFME और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. इससे लगभग 5,000 कतिन और 1,000 बुनकरों को आर्थिक अवसर मिलेंगे.
अधिकारियों की उपस्थिति और बयान
इस शुभारंभ समारोह में जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर, खादी जिला पदाधिकारी रिज़वान ख़ान सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने मॉल के सफल संचालन के प्रति आशा जताई और कहा कि यह स्थानीय उत्पादकों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर के बाजार में गहने और उपहारों की धूम, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की बुकिंग में तेजी
निवासियों के लिए विशेष अपील
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने मुजफ्फरपुरवासियों को मॉल में आकर खादी और हस्तशिल्प के उत्पादों की खरीदारी करने के लिए आमंत्रित किया और बताया कि यह मॉल न केवल खरीदारी का स्थान है, बल्कि खादी के प्रति लोगों की जागरूकता को भी बढ़ावा देगा.