IPL 2025: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंदौर में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच के चौथे दिन हरियाणा के खिलाफ मध्य प्रदेश की वापसी कराई. हरियाणा ने पहली पारी में 132 रन की बढ़त ली. उसके बाद पाटीदार ने मध्य प्रदेश की ओर से शतक जड़ा, वह भी ताबड़तोड़. पाटीदार ने 102 गेंद पर 159 रन जड़ दिए. यह मैच ड्रॉ रहा. पाटीदार इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगले सीजन के लिए मेगा नीलामी नवंबर के अंत में होने वाली है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की संभावना है. टीम को 31 अक्टूबर तक कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करना है. ऐसे में पाटीदार ने आरसीबी के सामने बड़ा दावा पेश किया है.
IPL 2025: 31 अक्टूबर तक देनी है रिटेंशन की सूची
10 में से किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अब तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया है. रजत पाटीदार की रणजी पारी पर सभी की निगाहें होंगी. आरसीबी खुद भी उन्हें रिटेन करना चाहेगा और अगर वह नीलामी में जाते हैं तो कई फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगाने को तैयार होंगे. टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है. RCB ने अब तक केवल पूर्व कप्तान विराट कोहली को रिटेन करने का फैसला किया है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस का भविष्य भी रहस्य बना हुआ है.
Ind vs Nz: न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी अब भी अनफिट, WTC फाइनल के लिए भारत को जीत जरूरी
IND vs NZ: आखिरी टेस्ट में यह भारतीय ऑलराउंडर करेगा डेब्यू, रणजी में मचा चुका है धमाल
IPL 2025: अधिकतम 6 खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं टीमें
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा घोषित नियमों के अनुसार, फ्रैंचाइजी सीधे रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प के संयोजन का उपयोग करके अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी दोनों) और अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. नियमों में इस बात का भी उल्लेख है कि अगर कोई भी खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू करता है तो वह कैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा.
IPL 2025: पर्स में बढ़ाए गए 20 करोड़ रुपये
ईएसपीएन क्रिकइंन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार 31 अक्टूबर के बाद और नीलामी से पहले कोई रिटेन किया गया खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू करता है तो भी उसे अनकैप्ड खिलाड़ी ही माना जाएगा. मेगा नीलामी के लिए सभी टीमों के पर्स में 20 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे प्रत्येक फ्रैंचाइजी को 120 करोड़ रुपये (लगभग 14.3 मिलियन अमरीकी डॉलर) का बजट मिलेगा. अनकैप्ड खिलाड़ियों को बनाए रखने की कीमत 4 करोड़ रुपये तय की गई है. कम से कम 5 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में नीलामी में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.