14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखों की बढ़ी बिक्री, ‘माचिस बंदूक’ बच्चों की पहली पसंद

‘माचिस बंदूक’ बच्चों की पहली पसंद

पूर्णिया. दिवाली को लेकर बाजारों में पटाखों की दुकान सज गयी है. शहर के बाजारों में इस बार बच्चों के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माचिस की तिल्ली नाम का बम आया है. यह माचिस की तिल्ली बंदूक में देकर बच्चे आराम फोड़ सकते हैं. यह माचिस बंदूक दिखने में एक सामान्य खिलौना बंदूक जैसा है, लेकिन इसकी विशेषता है कि इसमें किसी तरह की आग या चिंगारी नहीं निकलती है. इस बंदूक में माचिस की तीली डालकर आवाज़ निकाली जाती है. इसका उपयोग न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें किसी प्रकार का धुआं या प्रदूषण भी नहीं होता है. इस बंदूक को खासतौर पर उन बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. जिन्हें पटाखे चलाने का शौक है, लेकिन पारंपरिक पटाखों के खतरों से बचना चाहते हैं. भट्ठा बाजार खीरु चौक स्थित विक्रेता रोशन जायसवाल ने बताया कि इस माचिस बंदूक का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. बच्चों को सिर्फ माचिस की तीली बंदूक में डालकर लॉक करना होता है. जब ट्रिगर दबाया जाता है, तो माचिस की तीली का बारूद जोरदार आवाज करता है. जो बिना आग या चिंगारी के बच्चों को एक पटाखे जैसी अनुभूति देता है. यह बंदूक न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि पारंपरिक पटाखों से जुड़े खतरों को भी दूर करती है.

महज 80 रूपए में उपलब्ध

माचिस बंदूक मात्र 80 रुपये में उपलब्ध है. एक माचिस की तीली को बंदूक में 50 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे हर बार एक जोरदार आवाज निकलती है. पटाखों की तुलना में यह विकल्प अधिक सुरक्षित और पर्यावरण के लिए भी कम हानिकारक है. क्योंकि इसमें धुआं या प्रदूषण नहीं होता. बाजार में इस बंदूक की मांग तेजी से बढ़ रही है. तिल्ली बम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बच्चों को इसका आनंद लेने के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त सुरक्षा चिंता नहीं करनी पड़ती. बाजार में इसके अलावा स्टिक बम, आलू बम, पॉपअप, तितली बम, नागिन, घिरनी, विभिन्न तरह की फुलझरी सहित कई तरह के पटाखें की बिक्री जोर पर हैं. खीरु चौक स्थित पटाखे की विक्रेता रोशन जायसवाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार हर पटाखें में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इस बार बेट्रिक वाला केंडिल भी लोगों की पहली पसंद है. लोग अपने घर के आगे बेट्रिक वाला केंडिल लगा सकते हैं. जो पूरी रात जलेगी.

फोटो. 29 पूर्णिया 15- भट्ठा बाजार खीरू चौक स्थित विक्रेता रोशन माचिश वाला बंदूक बिक्री करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें