12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं दीप तो कहीं मेक इन इंडिया की लड़ियों से रोशन होंगे घर

दीपावली

पूर्णिया. दीपावली को लेकर मेक इन इंडिया रंगीन लाइटों से मार्केट सज चुका है. लोग खरीदारी के लिए जुट रहे हैं और अपने बजट के मुताबिक खरीदारी भी कर रहे हैं. खासकर भट्ठा बाजार, खीरु चौक, लखन चौक, मधुबनी, गुलाबबाग और खुश्कीबाग बाजार की दुकानें रंग-बिरंगी लाइट व लड़ियों से गुलजार है. हालांकि बाजार में सस्ते दर पर चायनिज लड़ियां भी उपलब्ध हैं पर ग्राहक मेक इन इंडिया लाइट पसंद कर रहे हैं. इस बार पिछले साल की तुलना में लोगों को 15 फीसदी से अधिक खर्च करने पड़ेंगे. ये रंगीन ट्यूब लाइट, झालर फली, फूल-पत्ती, कलश, दीपक, एसएमडी टार्च एलइडी, स्वागत व अन्य आकृति में है, जो 60 रुपये से लेकर 4500 हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध हैं.

कारोबार में 25 फीसदी से अधिक ग्रोथ की उम्मीद

दीपावली को सजे लाइट बाजार के कारोबारियों को इस बार कारोबार में 25 फीसदी से अधिक ग्रोथ रहने की उम्मीद है. दुकानदार इस बार मेक इन इंडिया रंगीन लाइट को प्रोत्साहित कर रहे हैं. यही कारण है कि इस बार दुकानदारों ने अधिक से अधिक मेक इन इंडिया लाइट को सजा रखा है, लोगों की धार्मिक भावना का लाभ उठाने के लिए कलश, गणेश-लक्ष्मी, गणेश, स्वास्तिक, श्री. ओम आदि रंगीन लाइट भी बाजार मौजूद है. कारोबारियों की मानें तो अब चायनिज लाइट की बहुत पूछ नहीं होती क्योंकि धीरे-धीरे ट्रेड बदल रहा है. लोग लोकल लाइट को तरजीह दे रहे है. इसके कारण मेक इन इंडिया का कारोबार बढ़ रहा है. चेंजर यानी मास्टर बल्ब लगी लाइट का लोगों के बीच बहुत क्रेज है. इस मास्टर बल्ब के कारण झालर झिलमिल करती है,

कहते हैं कारोबारी

इस बार निश्चित रुप से कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है. चायनिज लाइट का अब जमाना नहीं रहा. लोगों की पहली पसंद मेक इन इंडिया है. इसके साम भले ही अपेक्षाकृत अधिक हैं पर टिकाउ हैं और लगातार कई साल तक उपयोग हो सकता है.

पिन्टू सिंह, प्रो. गणेश इलेक्ट्रानिक, भट्ठा

फोटो. 29 पूर्णिया 5

————————————————

फोटो. 29 पूर्णिया 4- भट्ठा बाजार में सजा लाइट की दुकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें