अलग-अलग विद्याओं में 32 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
संवाददाता, पटना
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कला उत्सव सोमवार को आयोजित किया गया था. जिला स्तरीय कला उत्सव 2024 में अलग-अलग विद्या में जिले से कुल 32 विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर परचम लहराया है. कला उत्सव में एकल गायन विद्या में गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल की एंजल वर्मा और समूह गायन में रवींद्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं पारंपरिक कहानी वाचन में पटना कॉलेजिएट स्कूल के जीतू कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा एकल नाटक में भी पटना कॉलेजिएट हाइ स्कूल के करण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं समूह नाटक में चकबैरिया के ग्रामीण उच्च माध्यमिक विद्यालय में सूरज कुमार विजेता बने. वहीं एकल वादन में पालीगंज के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय की अभिश्री ने वायलिन की शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा एकल नृत्य में नया टोला स्थित राजकीयकृत मॉडर्न स्कूल के अंशु कुमार और दृश्यमकला में शहर के रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की पलक कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कला उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.विभिन्न विद्याओं में इन्हें किया गया चयनित
गायन एकल
प्रथम : एंजल वर्मा, क्राइस्ट चर्च स्कूल, पटनाद्वितीय : सुदीप, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय
तृतीय : तन्नु कुमारी, बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयतृतीय : रीया भारती, धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर
गायन समूह
प्रथम : रवींद्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगरद्वितीय : रामलखन सीता राय उच्च माध्यमिक, बिहटाद्वितीय : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जल्लातृतीय : बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटनापारंपरिक कहानी वाचन
प्रथम : जीतू कुमार, पटना कॉलेजिएट हाइस्कूलद्वितीय : करीना कुमारी : रामलखन सीता हाइस्कूल द्वितीय : खुशी कुमारी : रामलखन सीता हाइस्कूलतृतीय : गणपत हिमांशु : संत कैरेंस हाइस्कूलनाटक एकल
प्रथम : करण कुमार, पटना कॉलेजिएट हाइस्कूलद्वितीय : केशव कुमार, सर जीडी पाटलिपुत्र स्कूलतृतीय : शिवांगी, रवींद्र बालिका हाइस्कूलनाटक ग्रुप
प्रथम : सूरज कुमार, ग्रामीण उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकबैरिया, पटनाद्वितीय : प्रिंस कुमार, पीएन एंग्लो स्कूलप्रशांत कुमार : उच्च माध्यमिक विद्यालय, नौबतपुरएकल वादन
प्रथम : अभिश्री, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पालीगंजद्वितीय : सौमिल सिन्हा, ट्रीनिटी ग्लोबल स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर तृतीय : प्रिया राज, अरविंद महिला कॉलेजएकल नृत्य
प्रथम : अंशु कुमार, राजकीयकृत मॉडर्न स्कूल, नया टोलाद्वितीय : इंशा, पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल, दरियापुरतृतीय : कौशिकी कश्यप, रघुनाथ प्रसाद उच्च माध्यमिक स्कूल, कंकड़बागसमूह नृत्य
प्रथम : राजकीयकृत बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनेरद्वितीय : पीएन एंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया टोलातृतीय : धनेश्वरी, देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुरदृश्यमकला
प्रथम : पलक कश्यप, श्री रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटनाद्वितीय : अदिति कुमारी, सर जीडी पाटलिपुत्र, पटनातृतीय : सचिन कुमार, राजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है