आज अतिथि शिक्षकों के मानदेय का हो जायेगा भुगतान मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों में दीपावली को लेकर 31 अक्तूबर से अवकाश घोषित हो जायेगा. ऐसे में पर्व से पहले एमयू द्वारा अपने आउटसोर्सिंग कर्मियों तथा संकल्प 10 हजार पर नियुक्त कर्मियों को मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. जबकि 13 कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों के मानदेय की राशि भी भेज दी गयी है. जिसका भुगतान भी आरंभ हो गया है. हलांकि कॉलेज की लापरवाही के कारण 4 कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों की दीपावली इस बार फीकी होगी. बता दें कि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर तथा वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार द्वारा लगातार कार्य कर आउटसोर्सिंग कर्मियों तथा संकल्प 10 हजार वाले कर्मियों सहित अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान प्रक्रिया को पूर्ण किया गया. वित्त पदाधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए लगभग 7 माह के बकाये मानदेय के रूप में 1.15 करोड़ रुपये भुगतान एजेंसी को किया गया. वहीं एजेंसी द्वारा भी मंगलवार को कर्मियों को मानदेय का भुगतान एडवांस के रूप में कर दिया गया. इसके अतिरिक्त संकल्प 10 हजार पर नियुक्त 11 कर्मियों को तीन माह के एडवांस मानदेय के रूप में 5.94 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार से मिले 6 करोड़ रुपये की राशि से 13 कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों के लिए 2.98 करोड़ रुपये का भुगतान मानदेय के रूप में किया गया है. इधर पर्व से पहले मानदेय मिलने से कर्मियों और अतिथि शिक्षकों में मंगलवार को प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है