इन्देश्वरी यादव , भवानीपुर. भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में काली माता की मूर्ति स्थापित कर वर्ष 1880 से पूजा अर्चना होती आ रही है.ग्रामीण मूर्तिकार कंचन भव्य मूर्ति का निर्माण करते हैं . पंडित राज किशोर झा बताते हैं कि महामारी का प्रकोप जब चरम पर था और क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ था . उस समय लोगों के मन में विचार आया कि मां काली की आराधना की जाये. इसी परिप्रेक्ष्य में दुर्गा एवं काली पूजा की परंपरा प्रारंभ की गई . पूजा अर्चना एक ही वंशज करते आ रहे हैं. सर्वप्रथम हजारी बाबा, जयकांत बाबा एवं अन्य परिजन काली और दुर्गा पूजा कराते आ रहे हैं .जबकि वर्तमान में विद्वान पंडित यशोधर झा इस मंदिर की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कराते हैं. पूजा को सफल बनाने के लिए मुख्य पार्षद सावन कुमार, पूर्व सरपंच पीतांबर यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी विमल, सेवानिवृत शिक्षक शोभाकांत यादव, विनोद केडिया ,सुनील कुमार केडिया, रोहित कुमार केडिया, प्रभाष कुमार, नीतीश पासवान, कमलेश्वरी मंडल, मनोज कुमार साह, सेवानिवृत शिक्षक अनिल कुमार साह आदि तत्पर हैं. फोटो -29 पूर्णिया 32- भव्य मंदिर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है