जमशेदपुर. चंडीगढ़ की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी के एक मैच में मेजबान झारखंड को दस विकेट से हरा दिया. मैच के अंतिम दिन चंडगीढ़ को जीत के लिए मात्र 43 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ चंडीगढ़ को कुल सात अंक मिले. ग्रुप-डी अंक तालिका में चंडीगढ़ की टीम अपने तीन मैच में दो जीत व एक हार के साथ कुल 13 अंक अर्जित करते हुए शीर्ष पर है. वहीं, झारखंड की टीम तीन मैच में दो ड्रॉ व एक हार के साथ कुल छह अंक अर्जित करते हुए अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. कीनन में खेले गये इस मैच के हीरो चंडीगढ़ के बल्लेबाज अंकित कौशिक रहे. उन्होंने मुश्किल पिच पर पहली पारी में 112 रनों की शतकीय पारी खेली. अंकित को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. झारखंड की टीम अपना अगला मैच छह नवंबर से रांची में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा व जयदेव उनादकट जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आयेंगे. संक्षिप्त स्कोर : झारखंड पहली पारी : 202, हरियाणा पहली पारी : 290, झारखंड दूसरी पारी 130, हरियाणा दूसरी पारी : 45/0.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है