22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीददारी, सौ करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

धनतेरस के मौके पर मंगलवार को बाजार में खूब धन वर्षा हुई. दीवाली में खरीदारी के लिए लोग सुबह से देर रात तक बाजारों में ही जमे रहे. जबर्दस्त कारोबार से व्यापारियों के चेहरे भी खुशी से चमक उठे.

किशनगंज.धनतेरस के मौके पर मंगलवार को बाजार में खूब धन वर्षा हुई. दीवाली में खरीदारी के लिए लोग सुबह से देर रात तक बाजारों में ही जमे रहे. जबर्दस्त कारोबार से व्यापारियों के चेहरे भी खुशी से चमक उठे. जिले के कारोबारी एसोसिएशन का दावा है कि धनतेरस में सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है. सबसे ज्यादा रौनक ऑटोमोबाइल्स और सराफा बाजार में दिखाई दी. जिले में दो और चारपहिया गाड़ियों के शोरूम से एक ही दिन में आठ सौ से ज्यादा गाड़ियों की डिलिवरी हुई. बाइक खूब बिके, जेडी मोटर्स किशनगंज कन्हैया ब मोटर्स बहादुरगंज, राजबाड़ी हौंडा, में सीमांचल होंडा बहादुरगंज, किशनगंज अहमद टीवीएस में शोरूम में खरीददारों की भीड़ दिखी. सर्राफा बाजार सुबह से ही दमकता रहा. गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. इसके अलावा म बर्तन, कपड़े, श्रृंगार, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में भी लोगों की भीड़ दिखाई दी. जिला मुख्यालय में गांधी चौक, नेमचंद रोड, सराफा बाजार, राजेंद्र मज्वेलर्स, पश्चिम पाली, डे मार्केट में लोगों की जबर्दस्त भीड़ दिखी. बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की प वजह से लोग परेशान दिखे.

जाम से आमजन परेशान : धनतेरस

धनतेरस पर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे सड़क पर जाम की स्थित पैदा हो गयी. इससे शहर में हर जगह जाम नजर आया. बाजारों के आसपास सड़कों पर लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई. दोपहर बाद जाम की समस्या बढ़ते देख पुलिस ने निर्धारित क रूट पर वाहनों की आवाजाही करने से बाजार की व्यवस्था तो सुधरी, लेकिन चौराहों पर लोगों की परेशानी बढ़ गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें