गढ़वा सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मियों की दीपावली भी फांकाकशी में गुजरनेवाली है. पिछले सात महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. गढ़वा में तीन विद्यालयों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस का दर्जा प्राप्त है. इनमें रामासाहू सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस, बालिका प्लस टू सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस तथा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़वा सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस शामिल हैं. इन तीनों विद्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कुल 17 चतुर्थवर्गीय कर्मियों की सेवा ली जा रही है. इसमें नौ सुरक्षा प्रहरी, तीन माली, पांच सफाईकर्मी के पद शामिल हैं. इन सभी पदों पर स्थानीय लोग ही सेवा में हैं. इनमें नौ महिलाएं भी हैं. बताया गया कि पहले ये सभी फ्रंटलाइन कंपनी के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर बहाल थे. लेकिन उसके बाद इसी साल अप्रैल महीने से नयी आउटसोर्सिंग कंपनी एवरग्रीन उन सबकी सेवा ले रही है. अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक के सात महीने में उन्हें किसी माह वेतन नहीं मिला. इस दीपावली के मौसम में वेतन नहीं मिलने की वजह से सभी कर्मी काफी निराश हैं.
दशहारा भी अभाव में गुजरा अब दीपावली में भी वही हाल है : कमलेश कुमार
सुरक्षाकर्मी कमलेश कुमार ने बताया कि उन्हें दशहरा में भी पैसे नहीं मिले थे. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सुरक्षाकर्मी को 17,533 रु, जबकि माली को 15,619 रु तथा 14,933 रु दिये जाने का प्रावधान है. लेकिन उन्हें इससे काफी कम पैसे मिलेंगे. सुरक्षाकर्मी को 10,626 रु मिलते हैं, जबकि पीएफ मद में करीब 1700 रु की कटौती की जाती है. वहीं माली व सफाईकर्मी को करीब 9500 रु ही दिये जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है