21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स यूनियन चुनाव का प्रस्ताव पारित, चिदानंद चुने गये चुनाव पदाधिकारी

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में मंगलवार को चुनाव ( 2025-27 ) कराने और चुनाव पदाधिकारी और चार सदस्यीय सब-कमेटी के सदस्यों के चयन का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में मंगलवार को चुनाव (2025-27) कराने और चुनाव पदाधिकारी और चार सदस्यीय सब-कमेटी के सदस्यों के चयन का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया. चुनाव पदाधिकारी के तौर पर चिदानंद खंडई और चार सदस्यीय सब कमेटी सदस्य में गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार चुने गये. यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों और पद धारकों ने लिखित रूप में चुनाव पदाधिकारी का चुनाव किया. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है.

महामंत्री ने रखा प्रस्ताव

मंगलवार को यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में कमेटी मीटिंग हुई. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सभा पटल पर यूनियन के कार्यों पर प्रकाश डाला और महामंत्री आरके सिंह ने बैठक का एजेंडा सभा पटल पर रखा. महामंत्री आरके सिंह ने निबंधित संविधान के तहत आम चुनाव 2025-27 पर चर्चा करने और सदस्यों के बीच से चुनाव समिति व चुनाव पदाधिकारी के नाम प्रस्ताव रखा. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न हो, इसके लिए हर एक कर्मचारी, कमेटी मेम्बर और पदाधिकारियों को सामंजस्य बनाकर एकता के साथ काम करने की बात कही, ताकि एक बेहतर टीम आने वाले समय में मजदूर हित में बेहतर कार्य कर सके.

सही दिशा में चल रही है ट्रेड यूनियन : प्रवीण सिंह

यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने मजदूर जगत के लोगों ने माना है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बेहतर कामकाज कर रही है. नेतृत्वकर्ता के प्रति आस्था दर्शाता है कि ट्रेड यूनियन सही दिशा में चल रही है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया. सभा का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.

85 कमेटी मेंबर पद पर होगा चुनाव

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 85 कमेटी मेंबर के पद पर चुनाव होंगे. चुनाव में निर्वाचित सदस्य 25 ऑफिस बियररों का चुनाव करेंगे. यूनियन में ऑफिस बियररों के कुल 25 पद हैं. इसमें अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का एकल पद है, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी को दो, वाइस प्रेसिडेंट का आठ और सहायक सचिव के 10 पद हैं. टाटा मोटर्स यूनियन में लगभग 5500 सदस्य हैं, जो चुनाव में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें