22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करायें

उनके आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को विवि के सिंडिकेट हॉल में कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई.

टीएमबीयू में कुलाधिपति 14 व 15 नवंबर को दो कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को विवि के सिंडिकेट हॉल में कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कुलाधिपति की सुरक्षा, अतिक्रमण सहित विभिन्न बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया. कुलपति ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि कुलाधिपति के आगमन को लेकर सभी जगहों से जल्द अतिक्रमण हटाया जाये. नगर निगम के पदाधिकारियों से साफ-सफाई, रोशनी, पानी आदि की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि कुलाधिपति के कार्यक्रम को लेकर विवि प्रशासन द्वारा संभावित मिनट टू मिनट शेड्यूल बनाया गया है. शेड्यूल के अनुमोदन के लिए राजभवन भेजा जा रहा है. हालांकि कार्यक्रम का फाइनल शेड्यूल राजभवन से तय होना है. 15 को एसएम कॉलेज में एकेडमिक सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे कुलाधिपति वीसी ने अधिकारियों को बताया कि 14 नवंबर को इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन के अलावे साढ़े सात करोड़ की लागत से प्रस्तावित फिजियोथेरेपी एंड योगा बिल्डिंग का शिलान्यास, लोकल विजिट, महिला विंग का उद्घाटन आदि कार्यक्रम शामिल है. जबकि 15 नवंबर को एसएम कॉलेज के परीक्षा भवन में एकेडमिक सीनेट की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता कुलाधिपति करेंगे. बैठक में ट्रेनी डीएसपी, नगर प्रबंधक, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित विवि के सभी अधिकारी मौजूद थे. ———————— विवि अधिकारियों की छुट्टी रद्द वीसी ने लगातार दो दिनों तक कुलाधिपति के विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शरीक होने को लेकर टीएमबीयू प्रशासन हाई अलर्ट है. कार्यक्रम के आयोजन तक सभी कमेटी में शामिल सदस्यों व विवि अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. कुलपति के पूर्वानुमति के बिना कोई भी अधिकारी या कमेटी के सदस्य मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. तैयारी को लेकर प्रतिदिन कुलपति सभी कमेटियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें