22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया बहियार से 32 वर्षीय युवक का शव बरामद, सिर में लगी है गोली

थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के तिलैया बहियार से सोमवार को 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही डढ़वा पंचायत के धवाना गांव निवासी देवानंद यादव पिता जनार्दन यादव के रूप में की गयी है.

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के तिलैया बहियार से सोमवार को 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही डढ़वा पंचायत के धवाना गांव निवासी देवानंद यादव पिता जनार्दन यादव के रूप में की गयी है. मवेशी चराने गये चरवाहा ने खेत में पड़े शव को देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों के इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के भाई रोहित यादव ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की संध्या साढ़े छः बजे गादी धनवे गांव निवासी सुनील यादव, पिता केदार यादव ने मेरे भाई को फोन से बुलाया और उसे अपने साथ ले गया. रात में जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया है कि जम्हा गांव निवासी सूचित कुमार यादव, उपेंद्र यादव पिता बुधन यादव, धावाना गांव निवासी सुभाष यादव पिता राजेंद्र यादव ने चाकू से गला, हाथ काट कर और सिर में गोली मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने को लेकर शव को तिलैया बहियार में फेंक दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद आरोपितों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

दो दिनों के अंदर दो की हत्या से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में सनसनी

चंद्रमंडीह. बीते दो दिनों के अंदर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर दो शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. दोनों ही जगहों पर हत्या कर शव को फेंका गया है. एक ओर जहां रविवार की अहले सुबह उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी 24 वर्षीय नीलकमल कुमार पिता सुनील सिंह का शव थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाटांड़ गांव के समीप स्थित पुल के बगल से बरामद किया गया था. वह सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमार गांव का निवासी था. वह भी बीते शुक्रवार से लापता था. वहीं मंगलवार को तिलैया बहियार से देवानंद का शव बरामद हुआ है. ऐसे में इलाके के लोगों के बीच दोनों ही मामले की चर्चा जोरों पर है. साथ ही पुलिस काफी सक्रिय हो गई है. नीलकमल हत्याकांड में एक महिला की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वही उक्त हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं देवानंद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर आरोपितों के धड़ पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. ऐसे में अब देखना यह है कि कब तक दोनों ही मामले का उद्भेदन कर पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल हो पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें